सोशल मीडिया पर एक शख्स का पैराग्लाइडिंग करते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है। पैराग्लाइडिंग करने वाले इस शख्स का नाम विपिन साहू है जो इस समय सोशल मीडिया पर ओवरनाइट सेंसेशन बन गए हैं। वीडियो में वह अपने इंस्ट्रक्टर से कहते नजर आ रहे हैं कि वह उनसे 500 रुपए ले ले पर लेकिन उन्हें लैंड करा दे। यही नहीं वो पैराग्लाइडिंग करने के अपने फैसले पर खुद को कोसते नजर आ रहे हैं।

कब और कहां का है वीडियोः अपनी पैराग्लाइडिंग वीडियो के चलते ऑनलाइन सिलेब्रिटी बने विपिन ने आज तक मीडिया चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में अपना एक्सीपिरियंस शेयर किया, और अपने फ्यूचर प्लान के बारे में भी बात की। विपिन ने बताया कि उनकी कुल्लू की ट्रिप 3 जुलाई से 11 जुलाई 2019 तक थी। इस ट्रिप के दौरान 7 या 8 जुलाई को विपिन और उनके चार अन्य दोस्तों ने पैराग्लाइडिंग करने का फैसला किया। अपना एक्सपीरियंस के बारे में विपिन ने बात करते हुए कहा,’ जब तक आसमान में था तब तक बहुत अच्छा था, जैसे ही थोड़ा नीचे आए और नीचे का मंजर देखा तो उसके बाद जो मेरे मुंह से श्लोकों का प्रवचन हुआ है वो आपके सामने ही है।’

छिपाना चाहते थे वीडियोः विपिन ने बताया कि वह वीडियो को छिपा कर रखना चाहते थे। हालांकि उनके छोटे भाई को जब वह वीडियो उनके लैपटॉप से मिली तो उन्होंने उसे यू -ट्यूब पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विपिन ने इस दौरान एक और रोचक बात बताई। उन्होंने कहा कि इससे पहले वो कभी पार्कों में बड़े झूलों पर भी नहीं बैठे। यह उनकी लाइफ में पहली बार था जब उन्होंने ऐसा कुछ किया और 12000 फीट की छलांग लगाई।

अब करेंगे स्काईडाइविंगः अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए विपिन ने कहा,’ सर अब स्काईडाइविंग करूंगा, कि पैराशूट खुद ही खोलूं, और ना खोल पाऊं तो सीधे भगवान के पास पहुंचूंगा और अगर खोल पाया तो वीडियो फिर से आपके सामने होगा।’ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने इंस्ट्रक्टर को उन्हें जल्दी लैंड कराने के लिए रिश्वत भी दी। उन्होंने कहा, ‘बंदा बहुत ईमानदार निकला। मैं उससे थैंक्यू भी बोलना चाहूंगा। उसने मुझे बहुत मारा, पर मेरे घुटने टूटने से बचा लिए।’