जीवनसाथी ढूंढ़ते समय लोग कई तरह की बातों का ध्यान रखते हैं। ऐसे में लोग तरह-तरह की शर्तें भी रखते हैं लेकिन एक लड़की ने ऐसी शर्तें रखी हैं कि जिसे पढ़कर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। दरअसल, लड़की ने एक दो नहीं बल्कि 54 शर्तें रखीं हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शर्तों तीनो भागों में बांटा है। सोशल मीडिया पर उन्होंने चर्चा की तो लोग कई तरह की चर्चा करने लगी।
लड़की ने ऐसी रखी शर्तें
मेक्सिको की रहने वाली जूली जिंकू एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वो अपने लिए बॉयफ्रेंड की तलाश में हैं लेकिन उनकी 54 शर्तें हैं। वह किसी भी व्यक्ति को बॉयफ्रेंड नहीं बना सकती हैं बल्कि जो उनकी इन 54 शर्तों को मानेगा, उसे ही बॉयफ्रेंड बनाएंगी। उन्होंने इन शर्तों को 3 मुख्य भागों में बांट रखा है।
लड़की ने अपनी शर्तों को टॉप रिक्वायरमेंट्स, सेकेंड प्रायॉरिटी और एक्स्ट्रा में बांट रखा है। उनकी शर्तों में शामिल है कि बच्चा ना चाहता हो, रोमांस के वक्त डोमिनेटिंग हो, मेरे साथ अपना अधिकतर वक्त बिताए, मुझे हमेशा गिफ्ट दे, खाने पर ले चले, जो मेरे साथ रहना चाहता हो और मुझे रखना चाहता हो, मेरी रक्षा करे और मेरे स्वास्थ का भी ध्यान दे, फिजिकल कॉन्टैक्ट बहुत पसंद हो, संपर्क करना जानता हो और दया भाव हो और सुरक्षित महसूस करवाए।
लड़की ने अपनी आगे कि शर्तों में कहा कि मुझसे ना जले, अपने इमोशनल को संभालना जानता हो, होशियार हो, शब्दों की स्पेलिंग ना गलत लिखता हो, फेमिनिज्म को सपोर्ट करता हो और एलजीबीटी मूवमेंट को सपोर्ट करे, धर्म के पीछे पागल ना हो, मुझसे बातें करना पसंद करे, वीडियो गेम, एनिमी कार्टून और डरावनी फिल्में पसंद हो और जो मुझपर पूरी तरह भरोसा करे। इसक तरह की कई शर्तों के साथ यह भी शर्त है कि लड़का नसबंदी कराए हो।
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जूली जिंकू को ट्विटर पर 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जबकि इंस्टाग्राम पर भी करीब डेढ़ लाख लोग उनके फॉलोअर्स हैं। उनके द्वारा रखी गईं शर्तें इन दिनों सोशल मीडिया की चर्चा में शामिल है। उनकी इन शर्तों को लेकर कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह तो उनका कभी बॉयफ्रेंड नहीं बना पायेगा तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह केवल सपने में ही हो सकता है।