Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर ऐसे साधु-संतों के वीडियो की भरमार है, जिन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर आध्यात्मिकता को अपनाया है। इसी क्रम में प्रयागराज में 12 साल बाद लगे महाकुंभ के बीच एक ‘साध्वी’ का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को कुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी कैप्शन के साथ प्रसारित किया जा रहा है।

हालांकि, वीडियो के संबंध में जो दावे किए जा रहे हैं, वो गलत हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि वीडियो में दिख रही महिला आखिर कौन हैं, उनका नाम क्या और वो क्या करती है।

महाकुंभ 2025 की ‘सबसे खूबसूरत’ साध्वी बताया

बता दें कि वीडियो में दिख रही महिला हर्षा रिछारिया हैं, जो एक एंकर हैं, मॉडल हैं, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। एक यूट्यूबर द्वारा हर्षा रिछारिया का इंटरव्यू तब चर्चा में आया, जब कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके आध्यात्मिकता को चुनने के फैसले की सराहना की और उन्हें महाकुंभ 2025 की ‘सबसे खूबसूरत साध्वी’ बताया।

यह भी पढ़ें – नहीं रहीं मां तो उनकी तस्वीर लेकर बाबा पहुंच गए महाकुंभ, फोटो के साथ ही गंगा मइया में लगाई डुबकी

वायरल वीडियो में हर्षा ने दावा किया कि वो पिछले दो सालों से साध्वी के तौर पर रह रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वेसटर्न कपड़ों में उनकी फोटो और प्राइवेट हॉलीडे की उनकी तस्वीरें शेयर कीं। इस कारण स्थिति को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया।

वायरल इंटरव्यू में हर्षा रिछारिया ने क्या कहा?

वायरल वीडियो में हर्षा रिछारिया को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने शांति और सुकून के लिए साध्वी के तौर पर रहना शुरू किया। वायरल वीडियो में उनको रथ पर बैठे देखा जा सकता है, जब एक यूट्यूबर ने उनसे उनकी खूबसूरती और आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलने के कारण के बारे में सवाल पूछे।

यह भी पढ़ें – हरिद्वार में जूना अखाड़े के संत ने की आत्महत्या, बंद घर में फंदे से लटकता मिला शव

रिपोर्टर ने पूछा, “आप इतनी सुंदर हैं, कभी ऐसा मन नहीं किया कि साध्वी जीवन छोड़ दें?” इस पर हर्षा रिछारिया ने जवाब दिया, “मुझे जो करना था वो छोड़ के मैंने ये वेश धारण किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि वो पिछले दो सालों से साध्वी के रूप में रह रही हैं और आध्यात्मिकता में शांति है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है, जहां कई लोगों ने उन्हें महाकुंभ 2025 में “सबसे खूबसूरत” साध्वी भी कहा है। वीडियो में उन्होंने अपने गुरु का भी जिक्र किया है, जिनके संपर्क में वो हैं। साथ ही ये भी बताया है कि वो उत्तराखंड से आई हैं।

नेटिज़न्स हर्षा रिछारिया को क्यों ट्रोल कर रहे हैं?

हर्षा रिछारिया के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने वेस्टर्न आउटफिट में उनकी पुरानी फोटोज शेयर कीं। कई लोगों ने उन्हें ‘नकली’ साध्वी कहा और महाकुंभ में आने के लिए उनके द्वारा किए गए हेवी मेकअप पर प्रकाश डाला।

एक यूजर ने उनका वीडियो शेयर करते हुए टिप्पणी की, “अगर वa 30 साल की उम्र में संन्यासिनी बन गई है, तो कुंभ में इतना दिखावा और इतना मेकअप करने की क्या ज़रूरत है। क्या वो इंद्र के दरबार जा रही है?”

हर्षा रिछारिया की ओर से भी प्रतिक्रिया आई

एक अन्य यूजर ने एक पोस्ट में लिखा, “मुझे उम्मीद है कि मीडिया ये समझेगा कि भगवा पहनने वाले सभी लोग साध्वी नहीं हैं और #महाकुंभ में इंटरव्यू लेना बंद कर देंगे। ये महिला हर्षा रिछारिया पेशेवर मॉडल और एंकर हैं, साध्वी नहीं।”

वीडियो के कारण शुरू हुए विवाद पर हर्षा रिछारिया की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार हर्षा ने कहा कि वो अभी साध्वी बनी नहीं हैं और ना ही उन्होंने दीक्षा ली है. बस लोगों ने उनकी वेशभूषा को देखकर ये नाम दे दिया. हर्षा ने कहा, ‘मैं साध्वी बनने की तरफ बढ़ रही हूं बनी नहीं हूं।’