Social Media Flooded with Dolo 650 Memes: इंडिया में बुखार की सबसे आम दवा के बारे में एक डॉक्टर द्वारा शेयर की गई पोस्ट ने ऑनलाइन मीम्स की बाढ़ ला दी है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स इससे संबंधित मजेदार चुटकुले शेयर कर रहे हैं।
अमेरिका में रहने वाले गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और स्वास्थ्य शिक्षक डॉ. पलानीअप्पन मनिकम ने एक्स पर पोस्ट में अपना व्यू शेयर किया है, जिसे अब तक दस लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।
कैंडी और पैरासिटामोल टैबलेट के बीच तुलना की
डॉ. मनिकम ने अपने पोस्ट में कहा, “भारतीय डोलो 650 को कैडबरी जेम्स की तरह लेते हैं।” उन्होंने भारतीयों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चॉकलेट कैंडी और पैरासिटामोल टैबलेट के बीच तुलना की।
एक्स पर ट्रेंड लिस्ट में डोलो 650 के टॉप प्लेस पर आने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम्स, चुटकुले और पर्सनल स्टोरी पोस्ट करके बताया कि भारतीय घरों में यह दवा कितनी आम है।
यह भी पढ़ें – शिवलिंग के पास रील बना रही थी महिला, तभी फिसलकर पानी से भरे गड्डे में गिरी, Viral Video देख यूजर्स बोले – भोलेनाथ ने कहा पहले…
गौरतलब है कि बुखार और हल्के दर्द से राहत दिलाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डोलो 650 की लोकप्रियता कोविड-19 महामारी के दौरान बहुत बढ़ गई और तब से यह हर घर में मशहूर हो गई है।
ये हैं डोलो 650 से जुड़े कुछ मीम्स और चुटकुले:
गौरतलब है कि पैरासिटामोल अधिकांश भारतीयों के लिए एक रेस्क्यू पिल है। लगभग हर घर में इस दवा की एक स्ट्रीप होती ही है क्योंकि यह एक आम ओवर-द-काउंटर रिलीफ है जिसका उपयोग सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और यहां तक कि बुखार के इलाज के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें – मोबाइल पर बात कर रहा था शख्स, तभी पीछे से जहरीले सांप ने सिर पर किया हमला और फिर…, कमजोर दिल वाले ना देखें Viral Video
लेकिन अधिकांश लोग अक्सर मामूली लक्षण के लिए पैरासिटामोल ले लेते हैं, जिसे सावधानी के तौर पर लिया जाना चाहिए। इसके व्यापक उपयोग और कथित सुरक्षा के बावजूद, पैरासिटामोल जिसे एसिटामिनोफेन भी कहा जाता है, अनुशंसित गाइडलाइंस के अनुसार यूज न किए जाने पर खासतौर से लीवर के लिए महत्वपूर्ण जोखिम रखता है।
