स्नैचर अक्सर अकले में घूम रहे लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। मोबाइल फोन और चेन छीन कर भाग जाते हैं। हालांकि पंजाब में जब तीन लोगों ने घर के बाहर घूम रहे एक शख्स का मोबाइल छीनने की कोशिश तो वह बुरी तरह फंस गए। शख्स ने उनकी जबरदस्त पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे के शख्स घर के बाहर खड़ा था। तभी तीन लोग वहां पहुंचे और चाकू दिखाकर मोबाइल छीनने की कोशिश की। जैसे ही तीनों शख्स के पास पहुंचे तो दो को उसने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। पहले तो शख्स ने दो लोगों की थप्पड़ों से पिटाई की। इसके बाद वह पास में खड़ी कार से एक रॉड निकालकर लाया और उससे पिटाई शुरू कर दी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के हाथ में रॉड देखकर तीनों भागने की कोशिश करने लगे लेकिन शख्स ने खदेड़ लिया और तीनों की पिटाई करनी शुरू कर दी। जिसमें दो लोगों की जबरदस्त पिटाई हुई जबकि तीसरा शायद वहां से भाग गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है और लोग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक X यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो को देखने के बाद यह समझ में आ रहा है कि गाड़ी में हमेशा एक डंडा रखना ही चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘देखने में तीनों नशेड़ी दिखाई देते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस शख्स के लिए 100 बार तालियां बजाई जानी चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘तीनों नशे में दिखाई दे रहे हैं, इस केस में उनकी पिटाई करना आसान था।’

पंजाब में स्नैचर गिरोह सक्रिय हैं। लगातार चैन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे पहले बठिंडा में एक महिला की बाली छीनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। महिला मंदिर जा रही थी, तभी उसकी बाली छीनने की घटना हुई थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर राजनीति भी हुई थी। भगवंत मान सरकार पर हमला बोला गया था।