उत्तर प्रदेश के महोबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कोबरा एक महिला के पैर से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि सांप महिला के पैर में करीब तीन घंटे तक लिपटा रहा और सांप से बचने के लिए महिला भगवान शिव की अराधना करती रही। हालांकि सांप ने महिला को नुकसान नहीं पहुंचाया।

तीन घंटे तक पैरों से लिपटा रहा सांप

मामला महोबा के डहर्रा गाँव का है, जहां एक महिला के पैर में सांप लिपट गया। महिला वहीं बैठ गई और सांप के जाने की प्रतीक्षा करने लगी। करीब तीन घंटे तक सांप महिला के पैर से लिपटा रहा और महिला भगवान शिव की अराधना करती रही। अंत में उसने डायल 100 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की मदद से बची महिला की जान

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी स्थिति देख हैरान रह गये। सांप महिला के पैर से लिपटा हुआ था और महिला हाथ जोड़े बैठी हुई थी। पुलिस ने संपेरे को बुलाया और सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया। करीब तीन घंटे तक सांप महिला के पैर से लिपटा रहा लेकिन महिला को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मुझे तो सांप के नाम से ही डर लगता है ये तीन घंटे कैसे सांप के साथ बैठी रही?’ एक अन्य ने लिखा, ‘सांप भी जिद्द करके बैठा था कि जब हाथ जुड़े रहेंगे तब हम भी काटेंगे नहीं।’ एक ने लिखा, ‘सावन के महीने में महिला के पैरों में सांप, ये तो गजब हो गया।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सांप के आगे महिला ने हाथ जोड़े और सांप ने उसे काटा नहीं। ऐसा हाथ जोड़ने की वजह से नहीं, बल्कि महिला के धैर्य की वजह से हुआ।’

बता दें कि इससे पहले राजस्थान का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जहां एक कमरे में तकिये के नीचे कोबरा बैठा हुआ था। जब तकिया हटाया गया तो कोबरा ने फन निकालकर अपना बिकराल रूप दिखाया था। यहां देखकर लोगों के होश उड़ गये थे। अंत में सांप का रेस्क्यू किया गया था।