बारिश के मौसम में सांपों को अक्सर आबादी वाले इलाके में देखा जाता है, इन जहरीले सापों को देखकर किसी के भी दिल की धड़कन बढ़ सकती है। सापों से इंसान दूर ही रहना चाहते हैं। मानसून में सांपों के कई वीडिया वायरल होते हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर सांप का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सांप को पानी पीते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप पानी पी रहा है। Rakhi 2025: बुजुर्ग भाई को कांपते हाथों से राखी बांधते हुए भावुक हुईं बहन, पूरी जिंदगी दोनों ने नहीं छोड़ा साथ, Viral Video देख लोग हुए इमोशनल

सांप नल से लिपता हुआ है, टोटी से पानी गिर रहा है वह पीने की कोशिश कर रहा है, फन फैलाए हुए वह गिर रहे पानी के नीचे जा रहा है जैसे वह नहाने का मजा ले रहा हो, और फिर पानी पी रहा हो। इस वायरल वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है। कई लोगों ने कमेंट किया है।

एक ने लिखा है कि आप अपना काम करें और उसे पानी पीने दें। आई जस्ट लव दिस। आई लव ऑल एनिमल। कई लोगों ने सांप के इस वीडियो को पंसद किया है, लोग भर-भर के कमेंट कर रहे हैं। कई का कहना है कि वह अपना काम कर रहा है, आपको नुकसान नहीं पहुंचा रहा। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है। कोर्ट मैरिज कर दुल्हन को लेकर घर पहुंच गया बेटा, पिता ने चप्पल से पीटकर घर से भगाया और… Viral Video देख छूट जाएंगे पसीने