Snake Viral Video: सोचिए अगर आपके सामने एक जहरीला सांप आ जाए तो आपकी क्या हालात होगी? और पांच जहराले सांप एक साथ सामने आ जाएं तो… हमारी हालत को सोच की खराब हो रही है। जाहिर है किसी की भी हेकड़ी निकल जाएगी हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सांपों से डर नहीं लगता बल्कि वे सांपों के साथ खेल करते हैं कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सांपों जैसे जहरीले जीवों से प्यार होता है। एक ऐसे ही शख्स की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच-पांच सापों से अकेले लोहा ले रहा है। इसका वीडियो देखकर आपकी भी दिली की धड़कनें बढ़ सकती हैं।

भैंसे पर शेर ने किया हमला, कुछ सेकंड में ही बदल गया मंजर, Viral Video में देखें कैसे जंगल के राजा की निकल गई हेकड़ी

इस वायरल वीडियो में एक शख्स का सामना पांच जहरीले कोबरा सांपों से होता है और इसके बाद जो कुछ भी होता है, उस पर यकीन करना मुश्किल है। यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा चुका है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पांच जहरीले कोबरा सांप एक साथ फन फैलाए हुए बैठे हैं और उनके सामने एक शख्स आराम से चश्मा लगाए बैठा है। वह शख्स सांपों से बिल्कुल घबराया हुआ नहीं दिखाई देता, बल्कि वह उनके आसपास अपने हाथ-पैर भी हिला रहा है और उन्हें चुनौती दे रहा है कि वे उस पर हमला करें।

जब सांप उससे थोड़ा और करीब आते हैं, तो वह बहुत फुर्ती से अपना हाथ हटा लेता है, और सांप हमला करने में नाकाम रहते हैं। उसकी बहादुरी और फुर्ती देखकर तो लोग दंग रह जाते हैं। ऐसे लोग बहुत कम होते हैं जो इतने जहरीले सांपों के बीच आराम से बैठे रहें, जबकि आमतौर पर लोग ऐसे हालात में डर के मारे भाग जाते हैं।

पुलिस ऑफिसर ने गाया ‘दीवानियत’ का गाना, सीधा दिल को छू गई आवाज, लोगों ने कहा-सर आपको सिंगर बनना था, हो गए Viral

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर munna_snake_rescuer नाम की आईडी से शेयर किया गया है और अब तक इसने 1 लाख 58 हजार से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है और उस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कुछ यूजर्स ने इस शख्स की हिम्मत को सलाम किया है, जबकि कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा, “भाई ये इंसान नहीं, नागराज है!” एक यूजर ने लिखा, “मैं तो एक सांप देखकर बेहोश हो जाऊं, और ये पांच से खेल रहा है!” वहीं, एक और यूजर ने तो ये भी कह दिया, “यह शख्स वन विभाग वालों को भी क्लास दे सकता है!”

इस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सभी की जुबां पर एक ही सवाल है- क्या यह शख्स सचमुच इतना साहसी है, या फिर उसे सांपों से कोई खास रिश्ता है?