Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। वीडियो में दिखाया गया है कि खेत में काम करने के बाद एक लड़का पेड़ की छांव में सो रहा था। लेकिन कुछ ही पलों में जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया।
लड़के की टी-शर्ट में घुसा सांप
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर social_sandesh1 ने पोस्ट किया है में नजर आता है कि डरा-सहमा लड़का जमीन पर लेटा हुआ है और उसके टी-शर्ट के अंदर सांप है। सांप की पूंछ उसके गले के पास दिखाई पड़ रहा है। जबकि अन्य लोग हाथ में छड़ी लिए सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि लोग बड़ी सावधानी से सांप को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। जरा सी हरकत पर सांप काट सकता था। लड़का खुद भी पूरी तरह से शांत पड़ा रहा ताकि सांप को कोई खतरा न लगे। वो धीरे-धीरे भगवान की प्रार्थना करता रहा। इसी बीच उसे किसी ने सलाह दी कि वो करवट फेर ले। करवट लेते ही सांप उसकी टीशर्ट से निकल गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि ये काम बेहद सटीक तरीके से किया गया, वरना जरा सी गलती भारी पड़ सकती थी।
यहां देखें वायरल वीडियो –
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, यह आग की तरह फैल गया। लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने इसे ‘चमत्कार’ बताया, तो कुछ ने खेतों में सावधानी बरतने की सलाह दी। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “मेरी हिम्मत तो देखो मैंने पूरा वीडियो देख लिया।” दूसरे यूजर ने कहा, “मौत को छू के बहुत देर में वापस आया।” तीसरे यूजर ने कहा, “बच्चे की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी। हम होते इसकी जगह तो मर गए होते। मेरी भी हिम्मत तो देखो कि मैंने पूरा वीडियो देखा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझमें बहुत दम है, मैंने पूरी वीडियो देख ली, मैं हूं राजा।”