सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक AC से सांप निकलकर चूहे को पकड़कर ले जाता दिखाई दे रहा है। सांप को देखकर अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है। सांप किसी छोटी सी भी जगह पर भी अपने आप को छिपा सकता है। वह AC में भी आसानी से घुस सकता है। AC में घुसे सांप का एक डरावना वीडियो वायरल हो रहा है।
AC से निकला सांप, पकड़ा चूहा
एक शख्स अपने कमरे में AC ऑन कर सो रहा था, इसी दौरान एक सांप उसमें से निकलता है और चूहे पर हमला कर देता है। सांप चूहे को पकड़कर वापस एसी में घुस गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सांप स्पिलिट AC में चूहे को लेकर जाता दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
ऐसा कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें AC में सांप दिखा और उसे पकड़ा गया लेकिन AC से निकलकर चूहा पकड़ते सांप का वीडियो शायद ही इससे पहले सामने आया हो। यह वीडियो देखकर कुछ लोग चिंतित हो रहे हैं तो कुछ लोग मजे लेते हुए इसे AC कंपनियों की एक नई स्कीम बता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘अगर आप गर्मी और चूहे से परेशान हैं तो इस एसी को लेकर आप खुश हो सकते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मेरे घर में भी ऐसा ही एसी लगा हुआ है, क्या उसमें भी सांप घुस सकता है?’ एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘इसी एसी कंपनी ने नई स्कीम शुरू की है, जिसमें आप अपने घर को ठंडा रखने के साथ ही चूहों की संख्या कम कर सकते हैं।’
एक अन्य ने लिखा, ‘घर में सांप और चूहा, वो भी एसी में, ये तो बेहद डरावना है।’ एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘यह वीडियो झूठा है, ऐसा नहीं हो सकता है।’ सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि अपने घर में साफ सफाई रखें, एसी की सर्विस करवाते रहें, वरना ऐसे जानवर आपके घर में डेरा डाल सकते हैं।’
