Cobra Viral Video: मध्य प्रदेश के गुना जिले से दिल दुखानी वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक सर्पमित्र ज़हरीले कोबरा को गले में लपेटकर बाइक चला चला था, अचानक सांप ने उसे डस लिया जिससे तड़पकर उसकी मौत हो गई। शख्स का नाम दीपक महावर है, बताया जा रहा है कि इन्होंने अब तक सैकड़ों सापों की जान बचाई थी। आज सांप के काटने से ही इनकी मौत हो गई। घटना से पहले एक राहगीर ने सर्प मित्र का वीडियो रिकॉर्ड किया था, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सर्प मित्र अपने गले में कोबरा लपेटे घूम रहे थे, अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दें कि जेपी कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम करने वाले दीपक सांपों को बचाने के लिए जाने जाते थे और कथित तौर पर उन्होंने हज़ारों सांपों को बचाया था। उन्होंने हाल ही में एक कोबरा को पकड़कर एक कांच के बर्तन में बंद कर दिया था, ताकि आने वाले श्रावण मास के जुलूस में उसे प्रदर्शित कर सकें।
घटना वाले दिन, दीपक कथित तौर पर अपने बच्चों को स्कूल छोड़ते समय कोबरे को अपने गले में माला की तरह लपेट रहा था। इसके बाद, कोबरे ने अचानक उन्हें डस लिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि उसे एंटीवेनम दिया गया था, लेकिन चिकित्सा सहायता मिलने में देरी के कारण उसका कोई असर नहीं हुआ। दीपक के दो बेटे रौनक (12) और चिराग (14) अब अनाथ हो गए हैं। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। लोगों का कहना है कि सांपों के साथ मजाक करना सही नहीं है, हालांकि वे सर्पमित्र थे फिर भी सांप ने उन्हें डस लिया। कुछ लोगों का कहना है कि सापों से ना दोस्ती ना दुश्मनी दोनों नहीं करना चाहिए।