सोशल मीडिया पर कुछ अलग कर लाइक और पॉपुलेरिटी पाने के चक्कर में लोग अपनी जान को जोखिम डालने से भी नहीं पीछे हटते। ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं लेकिन इस वक्त एक ऐसा वीडियो खूब देखा रहा है जिसमें एक महिला सांप को किस करने की कोशिश करती है लेकिन सांप ने हमला कर दिया।

सांप को किस कर रही थी महिला

@FAFO_TV ट्विटर हैंडल से वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक सांप (संभवतः अजगर) को पकड़े हुए खड़े हैं। महिला सांप के पास जाती है और किस करने की कोशिश करती है लेकिन जैसे महिला का मुंह सांप के मुंह के पास पहुंचता है तो वह तुरंत हमला कर देता है।

महिला के मुंह पर किया हमला

सांप ने महिला के मुंह पर ही झपट्टा मार दिया और जकड़ लिया। वहां मौजूद लोग चीखने लगते हैं, जिनकी आवाज आप वीडियो में सुन सकते हैं। सांप को पकड़े खड़ा व्यक्ति महिला का मुंह सांप से छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन आसानी से सांप महिला का मुंह नहीं छोड़ता।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लगता है कि वह बहुत ज्यादा डिज्नी देख रही है। एक यूजर ने लिखा कि लोग घटनाओं से कुछ सीखते भी हैं या नहीं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं कि हर किसी को किस कर सकते हैं।

एक यूजर ने लिखा, “सांप ऐसा करते ही हैं, ये उनका चरित्र है. हालांकि सांपों के इस चरित्र पर सवाल नहीं उठा सकते क्योंकि ये वो अपनी आत्मरक्षा के लिए करते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या ये लोग मुर्ख हैं? ऐसा क्यों करते हैं? उन्होंने खुद को ही मुर्ख घोषित कर देना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया ने लोगों को पागल कर दिया है, वो सबकुछ भूल गए हैं।