सांप और नेवले की लड़ाई और दुश्मनी के कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी सांप और नेवले को लड़ते हुए देखा है? अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें बीच सड़क पर सांप और नेवले के बीच सड़क पर लड़ाई होती दिखाई दे रही है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई का बताया जा रहा है।
सांप और नेवले की दुश्मनी की मिसालें दी जाती है। दोनों एक दूसरे के सामने आ जाएं तो एक ऐसी लड़ाई छिड़ जाती है, जिसमें किसी एक की कहानी खत्म होने की संभावना रहती है। हालांकि नेवला अक्सर विजयी हो जाता है और सांप को मौत के घाट उतार देता है। वैसे इस लड़ाई की कहानियां तो सबने सुनी लेकिन देखने का मौका सबको नहीं मिल पाता। सोशल मीडिया पर सांप और नेवले की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है।
नेवले ने ली सांप की जान
सांप और नेवले की लड़ाई देखने के लिए सड़क पर लोग रुक गए और वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। काफी देर तक चली इस लड़ाई में नेवला सांप को जख्मी कर चुका था। वीडियो के अंत में सांप को नेवला खींचकर झाड़ियों के बीच लेकर गया, जहां सांप की मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इस लड़ाई का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्यों एक दूसरे के दुश्मन होते हैं सांप और नेवले?
बताया जाता है कि सांप खुद को बचाने के लिए नेवले पर हमला करता है तो वहीं नेवला भी सांप को इसलिए मारता है ताकि वह खुद को बचा सके। दोनों को प्राकृतिक दुश्मन कहा जाता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सांप, नेवले के छोटे बच्चों को खा जाता है, यही वजह है कि सांप को देखते ही नेवला मारने की कोशिश करता है।
आखिर सांप से कैसे जीत जाता है नेवला?
सांप में न्यूरोटॉक्सिन नाम का जहर पाया जाता है, जिससे किसी भी जीव और इंसान की कुछ ही समय में मौत हो जाती है। लेकिन नेवले के शरीर में एसिट्लोक्लिन रिफ्लेक्स होता है, जिससे सांप के जहर का असर उस पर होता ही नहीं। ऐसे में अपनी फुर्ती से नेवला, सांप को जख्मी कर उसकी जान ले लेता है।
