बाढ़ की चपेट में थोड़ी सी लापरवाही लोगों की जान पर बन आती है। अगर पहाड़ी क्षेत्र में बाढ़ आये तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटे वाटरफॉल में बह रहे भाई को बचाने के लिए बहन ने अपनी जान जोखिम में डाल दी।

बहन ने बचाई भाई की जान

वीडियो कब का और कहां का है, इस संबंध में जानकारी नहीं है लेकिन रक्षा बंधन से पहले भाई को बचाने के लिए बहन ने जिस तरह अपनी जान जोखिम में डाल दी, उसकी खूब तारीफ हो रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़का पानी में बह गया है, उसकी बहन उसे पकड़कर खड़ी है और तब तक वह नहीं छोड़ती जबतक कि कुछ लोग बचाने नहीं पहुंच जाते।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल है वीडियो

थोड़ी देर में वहां कुछ लोग पहुंचे और दोनों को बचा लिया। अगर बहन अपने भाई को ना पकड़ती तो वह पानी में बह जाता और उंचाई से गिरने के बाद उसे गंभीर चोट भी लगती। हालांकि बहन की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

सूरज सिंह ने लिखा, ‘मां का दूसरा रूप बहन ही होती है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इसीलिए तो बड़ी बहन को मां का दूसरा रूप कहा जाता है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कुछ बहनें अपने भाई की शादीशुदा जिंदगी खराब कर देती हैं तो वहीं एक ये बहन जो अपनी जान जोखिम में डालकर भाई को बचा रही है। सलाम है बहन को।’

एक अन्य ने लिखा, ‘जी नहीं, मां के जैसा कोई नहीं है, मां तो सिर्फ मां है और बहन, बहन ही होती है।’ एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘महिला बनने और फर्ज निभाने में उम्र निकल जाती है।’ एक ने लिखा, ‘मुश्किल हालात में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। चाहे वो भाई हो या बहन! अपनी जान जोखिम में डालकर भाई को बचाने वाली बहन को सलाम है।’

बता दें कि कुछ लोगों ने दावा किया कि वीडियो में दिखाई दे रही महिला, बच्चे की बहन नहीं बल्कि मां है तो वहीं कुछ का दावा है कि दोनों भाई-बहन हैं। वीडियो को @zindagi.gulzar.h इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे करीब 88 हजार लोगों ने लाइक किया है।