अक्सर हरे कुर्ते में नजर आने वाले सपा नेता अनुराग भदौरिया भले ही अपना विधानसभा चुनाव हार गए हो लेकिन होली के मौके पर वह रंगों में सराबोर नजर आए। होली के मौके पर अनुराग भदौरिया ने जोगीरा गाते हुए योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा है और लोगों को होली की बधाई भी दी है।
सपा नेता अनुराग भदौरिया ने कसा तंज: अनुराग भदौरिया ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह जोगीरा गाते हुए प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है जबकि केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव हारने पर भी अनुराग भदौरिया ने चुटकी ली है। अनुराग भदौरिया के इस वीडियो पर अब लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: रीना शर्मा नाम की यूजर ने लिखा कि “हरा कुर्ता भी नहीं पहना आज?” देवेंद्र प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “मौर्य हार गये तो भदौरिया ने कौन जीत का झंडा लहरा दिया?” अजय सिंहा नाम के यूजर ने लिखा कि “अब पांच साल टीवी पर आकर सारा रा रा करते रहिय।” अशोक नाम के यूजर ने लिखा कि “बस इसी वजह से तुम लोग जीत नहीं पा रहे हो, हर जगह राजनीति ढूंढने लगते हो। जनता समझ गई है और आपकी पार्टी भी।”
गुप्ता जी नाम के यूजर ने लिखा कि “लगता है आज कुर्ता धुलने गया है, बुरा न मानो होली है।” जसवंत कुमार वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “अनुराग भदोरिया जी 5 साल तक कविता पढ़िए।” अश्वनी शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “पहचान में नहीं आ रहे भदौरिया जी, हरा कुर्ता त्याग दिये का?”
अजय जैन नाम के यूजर ने लिखा कि “ये पीछे जो फॉलोवर बैठे हैं, ना सरा रा आ करने के लिए, इनके एक्सप्रेशन देख कर साफ पता लग रहा है कि ये सब योगी को ही वोट दिये हैं।” एसके काशी नाम के यूजर ने लिखा कि “यह भी समझ चुके हैं केवल हरा कलर से काम नहीं चलेगा रंगीन होना पड़ेगा।”
विजय चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि “जब आपके जीतने का वक्त आएगा, जब तक तो बाबा बुलडोजर तुम्हारी राजनीति मिट्टी में मिला कर पटपरा कर देंगे।” प्रीतम नाम के यूजर ने लिखा कि “और तो सब ठीक है आप राजनीति करो, जनता के हक की बात करो। आप मोदी जी और योगी जी को जितना भला बुरा बोलोगे, उतनी जनता आपसे नाराज होगी।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “होली में आपने सबसे ज्यादा हरा कलर लगाया है पर एक कमी रह गई, आप हरा कुर्ता पहनना भूल गए।”
