बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने सांप्रदायिक ट्वीट्स की वजह से फिर विवादों में फंस गए हैं। सलमान खान पर अदालत के फैसले पर सवाल खड़े करने वाले सिंगर को 2 जुलाई को Twitter पर आलोचना का शिकार होना पड़ा। दरअसल अभिजीत ने चेन्‍नई के इंफोसिस ऑफिस में काम करने वाली स्‍वाति की हत्‍या पर कुछ ट्वीट्स किए थे। अब इन ट्वीट्स पर मुंबई पुलिस की नजर है जो पूरी मामले को देख रही है। अभिजीत ने दावा किया था कि स्‍वाति की हत्‍या लव जिहाद का मामला था। स्‍वाति चतुर्वेदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्‍हें मुंबई पुलिस से कॉल आई थी। बाद में मुंबई पुलिस ने स्‍वाति के ट्वीट में की गई शिकायत का संज्ञान लिया और उनसे एक शिकायत दर्ज कराने को कहा। उन्‍होंने पीएमओ के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ”#JusticeforSwati /हमारी बच्‍ची स्‍वाति के लिए बदला जिसे लव जिहाद की वजह से मार दिया गया।”

अभिजीत ने स्‍वाति के ट्वीट के जवाब में यह ट्वीवीट किया। इसके बाद अभिजीत लगातार पाकिस्‍तानी, पाकिस्‍तानी गायकों और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बातें बोलते रहे। जब दूसरे लोगों ने अभिजीत की भाषा और अंदाज की आलोचना की थी तो अभ‍ि‍जीत ने उन्‍हें भी नहीं बख्‍शा। एक नजर अभिजीत के ऐसे ट्वीटृस पर।

(Source: Twitter)
(Source: Twitter)

अभिजीत के इस ट्वीट को लोगों ने नकार दिया और इसके विरोध में कई ट्वीट्स किए। कुछ ने तो अभिजीत को गिरफ्तार किए जाने की मांग रख दी।

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/749258258188296192

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/749262641080725504

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/749267059490643968

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/749271947217862656

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/749275863737307136

हालांकि कुछ फैंस ने अभिजीत का सपोर्ट किया और बाकी लोगों से भाषा पर संयम रखने को कहा।

लेकिन अभिजीत को सबसे खुद ही भिड़ना था, इसलिए उन्‍होंने जवाब दिया।

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/749276585841266692

गायक ने उन्‍हें गिरफ्तार किए जाने की मांग करने वालों को जवाब देते हुए यह ट्वीट किया।

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/749279426467201024

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/749284310197346304

हालांकि इस बीच ट्विटर पर अभिजीत की खूब अालोचना हो रही है।

READ ALSO: हरभजन स‍िंह ने किया खुलासा: शोएब अख्‍तर ने मुझे और युवराज सिंह को पटक-पटक कर मारा था

READ ALSO: कुरान अपवित्र करने में आया AAP नेता का नाम, लोग बोले- Great Grand Masti जैसी मूवी बना रहे हैं केजरीवाल

READ ALSO: पीएम को मिस्‍टर प्राइम मिनिस्‍टर कहना सही, राहुल से भी की थी नरमी से बात: अरनब गोस्‍वामी

READ ALSO: BLOG: मोदी vs स्‍वामी, यह तो अभी कहानी की शुरुआत है