पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक रिक्शा चालक ने भारत के ‘अतिथि देवो भव:’ स्लोगन को धूमिल किया है। दरअसल, सिंगापुर से दिल्ली घूमने आई एक महिला को रिक्शे वाले ने ऐसा चूना लगाया कि उसने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती को शेयर किया। इंस्टाग्राम पर सिल्विया चान (Sylvia Chan) नाम की महिला जो कि एक ट्रैवल व्लॉगर भी है उसने एक वीडियो पोस्ट कर अपने अनुभव को साझा किया। वीडियो में महिला ने बताया कि जामा मस्जिद में उन्हें एक रिक्शा चालक मिला जिसने जामा मस्जिद से चांदनी चौक ले जाने और वहां घूमाने के 6 हजार रुपए मांग लिए।
अनजान जगह ले जाकर मांगे 2 हजार रुपए
महिला ने वीडियो में बताया कि उसने शुरू में पैसों की डिमांड नहीं की थी बल्कि शुरुआत में उसने दयालु स्वभाव दिखाते हुए यह कहा था कि वह उन्हें पहले घुमाएगा और उसके बाद पैसे लेगा। रिक्शा चालक ने दोनों महिलाओं को चांदनी चौक घुमाया और उसके बाद 5 किलोमीटर कहीं दूर ले जाकर उनसे 6 हजार रुपए की डिमांड कर दी। अनजान जगह पर अजनबियों के बीच फंसी महिलाओं के पास पैसे देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने रिक्शा चालक को 2 हजार रुपए दिए और वहां से बिना कुछ कहे चला गया।
रिक्शेवाले ने महिलाओं से बीच में नहीं लिए थे पैसे
वह व्यक्ति सिल्विया और उसकी दोस्त को जामा मस्जिद से लाल किला ले गया, जहां उसने 100 रुपए का भुगतान लेने से इनकार कर दिया। विदेशी महिला ने उस वक्त कहा कि जब वह हमें चांदनी चौक ले जाएगा तो हम उसे पैसे दे देंगे। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का नंबर भी शेयर किया। रिक्शा चालक ने महिला को वॉट्सएप पर मैसेज भी किए। बाद में रिक्शा चालक महिलाओं को लेकर चांदनी चौक के मसाला बाजार गया जहां वह कई जगह रूका। हालांकि इस दौरान महिलाओं ने उस जगह पर रूकने से इनकार किया था।
बिना बोले बन गया गाइड और लूट लिए हजारों
सिल्विया ने आगे बताया कि इसके बाद वह हमें खारी बावली ले गया। इसके बाद हम खुद ही वहां घूमना चाहते थे, लेकिन वह हमारे पीछे चलता रहा और गाइड बनने की कोशिश करता रहा। उसने कहा कि कृष्णा मार्केश उनकी यात्रा का आखिरी पड़ाव होगा और उसके बाद वह अपने पैसे लेकर चला जाएगा। इसके बाद वह हमें चांदनी चौक से करीब 5 किलोमीटर दूर ले गया और वहां ले जाकर उसने 6 हजार रुपए की डिमांड कर दी। उस मुश्किल समय में फिर महिलाओं ने 2 हजार रुपए देकर उसे वहां से जाने को कहा।