भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने उच्चायोग के सामने लगे बोर्ड की तस्वीर को शेयर की और लिखा कि लिखने से पहले चेक जरूर करना चाहिए। इस पोस्ट के बाद NDMC और MCD के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बोर्ड को बदला गया।
NDMC की एक गलती से उसकी अन्तर्राष्ट्रीय बेइज्जती हो गई है। दरअसल सिंगापुर उच्चायोग के बोर्ड पर Singapur लिखा गया था लेकिन असल में वहां Singapore होना चाहिए था। सिंगापुर उच्चायोग के X अकाउंट से इस बोर्ड की तस्वीर को शेयर किया गया और लिखा गया कि लिखने से पहले चेक जरूर करना चाहिए।
उच्चायुक्त के पोस्ट से हरकत में आई NDMC
सिंगापुर उच्चायोग के X अकाउंट से किए गए पोस्ट के बाद अधिकारी हरकत में आये और आनन-फानन में बोर्ड को बदला गया और स्पेलिंग ठीक की गई। इसके बाद सिंगापुर उच्चायोग की तरफ स्पेलिंग सुधार हुए बोर्ड की तस्वीर शेयर कर धन्यवाद कहा लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने NDMC की जमकर खिंचाई शुरू कर दी।
@Kudupa ने लिखा, ‘हे भगवान, क्या ये सच में हुआ है. सिंगापुर वालों हमें माफ करना।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हालांकि इसमें गलती नहीं है क्योंकि हमारे यहां तो पुर को ऐसे ही लिखा जाता है।’ एक ने लिखा, ‘यह बिल्कुल भारतीय भाषाओं के अनुसार सही लिखा गया है। अंग्रेजों ने अपनी सुख-सुविधा के लिए इसका नाम बदलकर सिंगापुर (Singapore) रख दिया था।’
एक ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि सबसे तेजी से किसी शिकायत का निवारण किया गया है, काश ऐसे सभी सरकारी विभाग रिएक्ट करते।’ एक ने लिखा, ‘सिंगापुर किसी भी अन्य भारतीय शहर के नाम की तरह लगता है, ऐतिहासिक रूप से संस्कृत में सिंगापुर का अर्थ शेरों की भूमि है, इसलिए हम इसे सिंगापुर कहते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये तो NDMC की इंटरनेशनल बेइज्जती है।’
बता दें कि सिंगापुर उच्चायोग की तरफ से एक अन्य तस्वीर शेयर की गई, जिसमें NDMC द्वारा इस गलती को सुधार किया गया दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने जल्दी से ठीक करने के लिए धन्यवाद भी कहा है।