सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चाइनीज कैब ड्राइवर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करता दिखाई दे रहा है। यह घटना शनिवार (23 सितंबर) को सामने आई, महिला ने चाइनीज ड्राइवर का वीडियो रिकॉर्ड कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। चाइनीज ड्राइवर को लगा कि महिला भारतीय है, इसलिए उसने बुरा-भला कहा।

‘तुम भारतीय मूर्ख हो, बेवकूफ हो।’

बताया जा रहा है कि गलत एड्रेस की वजह से ड्राइवर को गाड़ी वापस लेनी पड़ी। इसके बाद वह पैसेंजर से बहस करने लगा। कार में 46 वर्षीय महिला जेनेल होएडेन अपनी 9 साल की बेटी के साथ सवार थी। चाइनीज ड्राइवर को लगा कि उसकी कैब में सवार महिला भारतीय है तो उसने कहा, ‘तुम भारतीय मूर्ख हो, बेवकूफ हो।’ हालांकि वह महिला यूरेशियन मूल की रहने वाली थी।

महिला की बेटी पर की टिप्पणी

घटना के दौरान, ड्राइवर ने होएडेन पर नस्लीय रूप से असंवेदनशील टिप्पणी करते हुए कहा, “आप भारतीय हैं, मैं चीनी हूं… आप बहुत खराब किस्म के हैं।” हालांकि अब वीडियो वायरल होने के बाद ड्राइवर जांच के घेरे में है। इतना ही नहीं, ड्राइवर ने महिला की बेटी की हाईट को लेकर भी टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कार में सवार महिला होएडेन ने चाइनीज ड्राइवर को बताया कि वह भारतीय नहीं, बल्कि सिंगापुरी यूरेशियाई हैं। यूरेशियाई लोगों का रंग काला हो सकता है और उनमें से कुछ लोग भारतीय मूल के लोगों से मिलते जुलते दिखाई देते हैं। शायद यही वजह थी कि चाइनीज ड्राइवर ने होएडेन को भारतीय समझकर बदसलूकी की और अब विवादों में फंस गया है।

वीडियो में कैब ड्राइवर बुरी तरह चिल्लाते हुए दिखाई दे रहा है। महिला ने बताया कि मैं उसके व्यवहार से डर गई थी, डर इस बात का था कि कहीं वह हिंसक ना हो जाए। वहीं कैब कंपनी टाडा सिंगापुर ने वायरल वीडियो के संबंध में कहा है कि वे नस्लवाद, भेदभाव या दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करते हैं।