4 जून को गृहमंत्री अमित शाह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मुलाकात की है। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की है। हालांकि अमित शाह की तरफ से न्याय दिलाने का भरोसा दिया है, सीबीआई जांच को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हो पाई है।

सिद्धू मूसेवाला को 29 मई को पंजाब के मानसा में गोलियों से भून दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई कि सिद्धू के शरीर में कुल 19 गोलियां लगी थीं। इसी मामले की जांच के लिए मूसेवाला के माता-पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है। हालांकि अमित शाह और मूसेवाला के माता-पिता की मुलाकात पर कुछ लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: आदित्य दूबे नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपको उनके घर जाना था ना कि उन्हें बुलाना था।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अमित शाह कोई एक्शन ले लेंगे तो केजरीवाल सीधा बोलेंगे कि आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना चाहती है केंद्र सरकार, जैसे दिल्ली में सत्येंद्र जैन वाले मामले में हुआ।’ अमन विश्वकर्मा ने लिखा कि ‘काश, कश्मीरी पंडितों के पीड़ितों से मिलने भी गए होते।’

अमन नाम के यूजर ने लिखा ‘अमित शाह जी एक बार कश्मीर भी चले जाइए।’ रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उधर कश्मीर में हिन्दू मारे जा रहे हैं, उनसे मिलने क्यों नहीं जाते?’ मोहित पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह अच्छी बात है लेकिन बंगाल हिंसा के सैकड़ों परिवार अभी भी गृह मंत्री के ध्यान का इंतजार कर रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘सर थोड़ा टाइम मिले तो जो कश्मीरी पंडित मारे गए हैं उनके घर भी चले जाओ।’

बता दें कि पिछले कई दिनों से कश्मीर में हिन्दुओं और अन्य प्रदेश के मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है, गोली मार कर हत्याएं हो रही हैं। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। कश्मीरी पंडितों को आतंकी सगंठनों की ओर से बार बार पलायन करने की धमकी मिल रही है। यही वजह है कि एक बार फिर कश्मीर से पलायन शुरू हो गया है। हालांकि कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को देखते हुए श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में तैनात कश्मीरी पंडितों का जिला मुख्यालय में ट्रांसफर कर दिया गया है, जिसकी वह काफी दिनों से मांग कर रहे थे।