चोरी करने वाले तमाम गैंग के बारे में आपने सुना होगा। नेस्ले, बॉर्नविटा, हॉर्लिक्स, धक्का चोर, चड्डी बनियान जैसे अजीब नाम से चोर अपना गैंग बनाते हैं। हालांकि इस वक्त एक ऐसे चोर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बिना कपड़े पहने दिखाई दे रहा है। चोर के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है और वह ट्रैक्टर की बैटरी चुरा रहा है।

मामला सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ क्षेत्र का बताया जा रहा है। चोरी की यह अजीब घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चोर के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है। वह रात में घर के बाहर खड़े टैक्टर की बैटरी खोलने की कोशिश कर रहा है और इस बात से अंजान है कि उसकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

सोशल मीडिया पर इस अजीब चोर का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस चोरी के तरीके पर हैरानी जता रहे हैं। वीडियो शेयर कर @sanjayjourno ने लिखा, “चोर चोरी से जाए तो जाए, बेशर्मी भी भाए”। चोरी में खुलकर नंगई करने वाले चोर तो बहुत देखे होंगे, मगर नंगा होकर चोरी करते यह चोर देखिए। चोरी का यह तरीक़ा टोना-टोटका है या कुछ और?’

@manojakshainie ने लिखा, ‘इसने अपने शरीर पर ग्रीस या कोई तेल लगा रखा होगा, ताकि पकड़े जाने पर आसानी से भाग सके। इसीलिए इसने कपड़े नहीं पहने।’ @kumarmohit95 ने लिखा, ‘अरे भाई बैटरी के एसिड से कपड़े खराब न हो जाएं, इसलिए एहतियात बरत रहा है।’ राजनीश सिंह ने लिखा, ‘पकड़े जाने पर पागल समझ कर लोग माफ कर दें, इसलिए ऐसा दिखाने की कोशिश होगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये तो शरीर से ही गरीब लग रहा है।’

बता दें कि पुलिस ने इस मामले को थानाध्यक्ष ढ़ेबरुआ को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। इससे पहले भी सिद्धार्थनगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसके सदस्य चोरी करने के बाद अपने कपड़े बदल लेते थे। ऐसे में उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने बताया कि चोरी करने के बाद ये चोर नेपाल भाग जाते थे और चोरी के पैसे से मजे करते थे।