Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई नए वीडियो वायरल हो रहे हैं, कुछ वीडियो हमें हंसाते हैं, जबकि कुछ वीडियो हमें लाइफ मैसेज देते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हम सोचते हैं कि क्या वाकई इस दुनिया में इंसानियत बची है? लेकिन, कुछ वीडियो हमें सच्ची इंसानियत की झलक दिखाते हैं।
इंसानियत की झलक देखने को मिलेगी
कहा जाता है कि इंसान का इंसानों के प्रति प्रेम होना बहुत जरूरी है। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है। वो हर इंसान खूबसूरत और तारीफ के काबिल है जो दूसरे इंसान की पीड़ा को समझता है और उसकी मदद को आगे आता है। इंटरनेट पर इनदिनों ऐसे ही एक इंसान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंसानियत की सच्ची मिसाल पेश की है।
दरअसल, एक 93 वर्षीय दादा अपनी पत्नी को गहने दिलाने के लिए शहर आए थे, उनके पास खरीदारी के लिए चंद रुपये – कुछ नोट और बाकी चिल्लर थे। वो ही निकालकर उन्होंने दुकानदार को दिए, इसके बाद उसने जो किया उसने इंटरनेट की जनता का दिल जीत लिया। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे, “इससे बड़ा पुण्य क्या हो सकता है?”
यह भी पढ़ें – वरमाला से पहले दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर किया कुछ ऐसा, Viral Video देख बोली इंटरनेट की पब्लिक – कुंडली छोड़ो, वाइब मैच कर गई
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक 93 वर्षीय दादा और उनके पत्नी सुनार की दुकान पर आए हैं। वहां दादा कह रहे हैं कि वह अपनी पत्नी के लिए माला खरीदना चाहते हैं। इस पर दुकानदार पूछ रहा है कि बाबा कितने पैसे लेकर आए? तब दादाजी बताते हैं कि ये ग्यारह सौ रुपये और कुछ सिक्के हैं।
इस पर दुकानदार ने ये सारे पैसे लेने से मना कर दिया और उन्हें गहने भी दे दिए। इस पर दादाजी फिर भी दुकानदार से पैसे लेने के लिए कहते नजर आते हैं। हालांकि, दुकानदार एक भी रुपया नहीं लेता और कहता है, “पांडुरंग (भगवान) और तुम्हारा आशीर्वाद बना रहे, सब अच्छा है।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
दुकानदार की इस हरकत ने सभी का दिल जीत लिया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @VVipinpatel नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब नेटिजन्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा है, “भगवान के चरणों में प्रार्थना है कि जीवन में कभी निराश न हो। मैं हमेशा तुम्हारे लिए प्रार्थना करूंगा, तुम बहुत प्यारे हो। मैं निश्चित रूप से तुम्हारे जैसा बनना चाहता हूं। वो दादी और दादा कितने प्यारे हैं। उन्होंने तुम्हें भगवान का आशीर्वाद दिया।”
यह भी पढ़ें – मैंने वादा किया था… अर्थी पर पड़ी थी प्रेमिका की लाश, नम आंखों से प्रेमी ने भरी मांग, कुछ ही महीनों में दोनों की होनी थी शादी
दूसरे ने कहा, “सोने के दुकानदार का दिल सोने का है… दादा बहुत धन्य हैं। दुकानदार राजा है, दुकान सोने की बनी है और उसका दिल सोने जैसा शुद्ध है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “विट्ठल (भगवान) किसी भी रूप में आ सकते हैं। उन्होंने मेरा दिल जीत लिया। भैया, आप बहुत बड़े बनेंगे। आपको निश्चित रूप से उस मां-पिता और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त है।”
गौरतलब है कि बीते दिनों भी सोशल मीडिया पर इंसाानियत की झलक दिखाने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाया गया था कि रेल की पटरियों पर गाय दौड़ रही हैं। ट्रैक पर गाय को देखते ही लोको पायलट रेल की गति धीमी कर देता है और फिर तब तक हॉर्न बजाता है, जबतक सारी गाय ट्रैक पर से हट ना जाएं।