14 फ़रवरी को प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाने का इंतजार कर रहे हैं. रेस्टोरेंट, पार्क या अपने पसंदीदा स्थान पर वक्त बिताने की सोच रहे हैं तो वहीं मध्य प्रदेश में शिवसेना के कार्यकर्ता अपनी लाठियों पर तेल लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश शिवसेना के कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नारे लगाते हुए कह रहे हैं कि जहां मिलेंगे बिट्टू सोना, तोड़ देंगे कोना कोना।

मध्य प्रदेश में शिवसैनिकों ने दी प्रेमी जोड़ों को चेतावनी

मध्य प्रदेश के सागर (sagar) में शिवसेना (shivsena) के नेता वेलेंटाइन डे के विरोध में एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने लट्ठ पूजन करते हुए लाठी को तेल पिलाया। उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे पर यदि प्रेमी जोड़े कहीं भी अश्लीलता करते पकड़े गए तो उन पर लट्ठ बजाया जाएगा। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने नारे लगाये कि ‘जहां मिले बिट्टू जानू सोना तोड़ देगे कोना कोना’। 14 फरवरी वैलेंटाइन डे का विरोध करने के लिए शिवसेना ने दस्ते का भी गठन किया है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि असहमति अपनी जगह लेकिन ये ‘साउंड’ अच्छा कर रहा है। @4mlvodka यूजर ने लिखा कि ये वीडियो सोमवार का है क्या? बढ़िया ऑफिस है भाई इन लोगों का, मंडे को वर्कलोड नहीं है, आराम से छुट्टी दे दी एम्प्लाइज को बाहर जाकर लाठी में तेल लगाने के लिए। @AzadBha05330091 यूजर ने लिखा कि यह अधिकार इन मूर्खों को किसने दिया है? भारत में लोकशाही देश है, राज शाही और गुंडा राज नहीं।

एक यूजर ने लिखा कि मैं तो कहता हूं कि जिस किसी भी लड़की या लड़के को यह लोग परेशान करें, उन्हें इनको जवाब जरूर देना चाहिए। @_saddamhusain यूजर ने लिखा कि ये कौन होते हैं कानून को हाथ में लेकर खुलेआम गुण्डागर्दी करने वाले? ऐसे उपद्रवियों पर कार्रवाई हो, शिवसेना के कार्यकर्ता इतने फुर्सत में हैं या यह पार्टी हाईकमान के आदेश का पालन कर रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कि ये बिट्टू-सोना कौन हैं जिन्हें खोजने के लिए ये समाजसेवी इतना परिश्रम कर रहे हैं?

बता दें कि मध्य प्रदेश शिवसेना के उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि वेलेंटाइन डे से पहले हमने अपने डंडों को तेल पिला दिया है। हम वेलेंटाइन डे को भारत का पर्व नहीं मानते, विदेशी पर्व की भारत में आवश्यकता नहीं है। हम अश्लील हरकत करने वाले लव-जिहादी तत्वों को चेतावनी देते हैं कि यदि अश्लील हरकत करते पाए तो हम आवेदन, निवेदन कर चुके हैं। अब डंडे का दे दनादन रहेगा। शिवसैनिक शहर के पब्लिक, रेस्टोरेंट में जाकर अश्लील लोगों को सबक सिखायेंगे।