मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के बेटे ने अमेरिका के विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की। एमपी सीएम ने इसकी जानकारी साझा करते हुए खुशी जताई। शिवराज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनके बेटे कार्तिकेय सिंह डिग्री हासिल करते दिखाई दे रहे हैं। शिवराज सिंह के इसी ट्वीट पर कुछ लोग बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं।
शिवराज ने शेयर किया बेटे का वीडियो : डिग्री लेते बेटे का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘प्रिय बेटे ने एलएलएम की पढ़ाई पूरी करते हुए डिग्री हासिल कर ली है, कल दीक्षांत समारोह को देख कर मन आनंदित होता, ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर बच्चों के माता-पिता उनके साथ रहते हैं लेकिन प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन करने की वजह से हम नहीं पहुंच पाए।’
लोगों ने किया यूं किया ट्रोल : बहुत बधाई शिवराज जी। बच्चे अच्छे कॉलेज से पढ़े, आगे बढ़े यह तो हर मां बाप की इच्छा होती है। खूब बधाई। ये अलग बात है कि आपके प्रदेश के ही बच्चे रामनवमी के जुलूस में तलवार लहराते, बेरोज़गार देश में रहते हैं। आनंद और गर्व भी अब पैसे वालों के ही हिस्से। प्रकाश नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘खुद के बच्चों को तो विदेशों से डिग्री दिला रहे हैं लेकिन दूसरे के बच्चों को हिंदू मुस्लिम करा रहे हैं।’
दिलीप मंडल लिखते हैं कि इनको आपने न सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाया, न हिंदी मीडियम में भेजा, न शाखा में भेजा और न ही बजरंग दल में गौरक्षा करने के लिए भेजा। ऐसा न करने के लिए आपको बधाई। आप एक समझदार पिता साबित हुए। बच्चे को भी मंगलकामनाएं। जाफर नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ दूसरों के बच्चे को ज्ञानवापी, कुतुब मीनार और ताजमहल में उलझा कर बीजेपी वाले खुद के बच्चों को विदेशों में पढ़ा रहे हैं।’
कुंवर दानिश अली नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘शिवराज सिंह जी आप एक आदर्श पिता साबित हुए। आप चाहते तो कार्तिकेय को संस्कृत में Phd भी करा सकते थे। खारगौन में बलवा करने के लिए भी भेज सकते थे। गोरक्षक भी बना सकते थे। बजरंग दल ज्वाइन करा कूर्ग में हथियारों की ट्रेनिंग लेने भेज सकते थे। आपसे सबको सीखना चाहिए। कार्तिकेय को बधाई।’ रजनीश नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी स्वदेशी होने की बात करते हैं लेकिन उनके नेता ही उनकी बात नहीं मान रहे हैं।
