प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को उज्जैन में अलौकिक श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी उनके साथ में थे। उस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें शिवराज चुपके से कुछ खाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग मजाकिया अंदाज में चुटकी ले रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के बगल में बैठे हुए हैं। इस दौरान शिवराज अपनी जेब से कुछ निकाल कर चुपके से खाने लगते हैं, इस बीच मंच पर उन्हें संबोधन के लिए बुलाया जाने लगता है। अपना नाम सुनते ही शिवराज का आधा मुंह खुला रह जाता है। वह इधर-उधर देखने लगते हैं। जिसके बाद पीएम मोदी भी उनसे कुछ कहते नजर आ रहे हैं।

यूजर्स ने यूं ली चुटकी

पत्रकार प्रवीण दुबे ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि, ‘सीएम शिवराज सिंह चौहान जी को भूख लग रही थी। उज्जैन में चुपके से नजर बचा कर जेब से पिस्ता निकाल कर खाने लगे। नरेंद्र मोदी जी की नजर उन पर पड़ी, तो चौंक गए। जिसने भी इस वीडियो को बनाया, उसे 21 तोले की सलामी।’ कॉमेडियन राजीव निगम ने कमेंट किया कि मामा नहीं मानते कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, देखो मोदी जी से नजर चुरा कर कैसे काजू खा लिया। पूरे एमपी में बहुत अधिकारी और मंत्री ऐसे ही छिप – छिप के खूब खा रहे हैं।

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि, ‘रंगे मुंह पकड़े गए सीएम। पास बैठे हैं बब्बर शेर पीएम।’ बरखा नाम की एक ट्विटर यूजर चुटकी लेते हुए कमेंट करती हैं – मामा जी की चोरी पकड़ ली गई। राघवेंद्र त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि अरे मामा, अकेले खाने में लगे हुए हैं। जरा 1- 2 काजू बदाम तो पीएम को भी खिला देते। अनामिका शुक्ला नाम की एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि अकेले-अकेले खाने में लग गए हैं आप तो, मोदी जी ने पक्का आप को डांटा होगा।

पीएम ने कही ऐसी बात

11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के पहले फेज के उद्घाटन के बाद पीएम ने कहा कि उज्जैन भारत की भव्यता के कितने कालखंड का उद्घोष कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाकाल काल की रेखाएं भी मिटा देते हैं, महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्त। यहां कड़कड़ में अध्यात्म है और ईश्वरी शक्ति की ऊर्जा संचालित हो रही है।