समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां 27 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आ गए हैं। 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी थी। आजम खान की रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कमेंट किया। जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कही यह बात : सपा प्रमुख ने लिखा, ‘सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं : जाकिर अली त्यागी नाम के एक यूजर ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए रिप्लाई किया, ‘चलो ख़ैर आपके ट्वीट को लाइक तो कर ही देता हूँ क्योंकि इस ट्वीट को लिखने के लिए AC में बैठकर पसीना बहाया गया होगा, आज़म जेल से रिहा हुए तो तमाम सपा के नेता मुबारकबाद दे रहे है। आज़म जेल में थे तो सभी नेता बोलने से बचे रहे, उगते सूरज को सब सलाम करते है साबित हुआ।’

ज्ञानेंद्र कुमार नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि जब आजम खान जेल में थे तो आप ट्वीट नहीं करते थे लेकिन जब वह जेल से बाहर आ गए हैं तो बयानबाजी कर रहे हो। जकात नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि यह सब शब्द आपके मुंह से निकलते हैं दिल से नहीं। अजीम खान नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अरे आपके ही धरना देने से तो उनको जमानत मिली है, आपने तो एसी में बैठ कर अपना पसीना बहाया है। क्रेडिट लेने के लिए आ गए हैं।’

Koo App
सत्यमेव जयते । लम्बे अरसे से न्याय की जिस घड़ी की प्रतीक्षा थी वह आज पूर्ण हुई है। आजम खान साहब को सर्वोच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें व्यवस्था की घोर प्रताड़ना से न्याय मिला है। भारत की न्याय व्यवस्था उम्मीद की एक किरण है। नमन।
– Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) 19 May 2022

शिवपाल यादव ने की मुलाकात : आजम खान की रिहाई के बाद तमाम समर्थकों के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भी पहुंचे थे। आजम खान का स्वागत करने के बाद शिवपाल ने कहा कि हम समाजवादी हैं। हमने मुलायम सिंह यादव से सुख दुख में रहना सीखा है। आलम भाई हमारे साथ ही रहे हैं और हैं। वहीं अखिलेश यादव को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब उनकी ओर से नहीं दिया गया।