फिल्म एडिटर और डायरेक्टर शिरीष कुंदर ने एक बार फिर अपने ट्वीट से सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों का दिल जीत लिया। मंगलवार (तीन जनवरी) को शिरीष ने ट्विटर पर अपनी पत्नी फराह खान और बच्चों (आन्या, ज़ार और दिवा) की एक तस्वीर शेयर की। ट्वीट में शिरीष ने बताया कि तस्वीर ग्रैंड कैन्यन पर्वत शृंखला पर ली गयी है। जहां बाकी ट्विटर यूजर्स शिरीष की तस्वीर को लाइक और रीट्वीट कर रहे थे वहीं एक ने उनसे पूछ लिया कि उनके बच्चों का धर्म क्या है, हिन्दू या मुसलमान?
‘फातिमा आर्या’ नामक ट्विटर यूज़र के इस सवाल पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की लेकिन शिरीष ने अपने जवाब से सबको लाजवाब कर दिया। शिरीष ने सवाल का जवाब देते हुए ट्वीट किया, “ये इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सा त्योहार आने वाला है। पिछले महीने वो ईसाई थे।” शिरीष का जवाब सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। सवाल पूछने वाले ने भी पलटकर दोबारा बहस नहीं की।
कभी शाहरुख खान के साथ झगड़े को लेकर सुर्खियों में आए शिरीष काफी समय से अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आते रहे हैं। शिरीष ट्विटर पर सभी बड़े सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। शिरीष पीएम नरेंद्र मोदी, काला धन, 56 इंच की विदेश नीति, श्रीश्री रविशंकर के सांस्कृतिक कार्यकर्मों पर किए ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रह चुके हैं। ट्विटर पर उनके ढाई लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। शिरीष तब भी विवाद में आ गये थे जब एक नेपाली फिल्मकार ने उन पर चोरी का आरोप लगाया था। नेपाली फिल्मकार का दावा था कि शिरीष की शॉर्टफिल्म कृति उसकी फिल्म की नकल है।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक साक्षात्कार ने शिरीष ने बताया था कि उन्होंने दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप के बाद ट्विटर पर सक्रिय रूप से कमेंट करना शुरू किया था और धीरे-धीरे ये उनकी आदत में शुमार हो गया। शिरीष ने कहा था, ” मैं तभी ट्वीट करता हूं, जब मुझे गुस्सा आता है। मैं ह्यूमर के जरिए भड़ास निकालता हूं। मैं उसी मंशा के साथ ट्वीट करता हूं, जिसके साथ आरके लक्ष्मण कार्टून बनाया करते । मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं।”
My family, proudly posing at the top of the Grand Canyon, after throwing me into it.
No idea of time here. Is it 2017 yet? pic.twitter.com/lbiBlfXPam
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) January 3, 2017
Depends on which festival is next. Last month, they were Christians. https://t.co/tvYl5n4ugX
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) January 3, 2017
