आज के समय में फैशन हमारे समाज और जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है। परंपरा और संस्कृति का देश होने के बावजूद भारत में फैशन का बहुत महत्व है। फैशन की दुनिया में तहलका मचाने के लिए अब शाइन इंडिया फिल्म प्रोडक्शन ने अपना कदम रख दिया है। जिसने अपना पहला ‘शाइन इंडिया, मिस्टर मिस मिसेज’ कार्यक्रम 21 अक्टूबर 2023 को त्रिवोली ग्रैंड रिसोर्ट होटल, कनाल रोड दिल्ली में किया। इस शो के ऑर्गेनाइजर नामचीन हस्ती साक्षी शर्मा और शंकर शर्मा रहे।
‘शाइन इंडिया, मिस्टर मिस मिसेज’ के इस शो में भारत के एक मात्र मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल सहित कई अन्य सेलिब्रिटी जज के रूप में रहे। शाइन इंडिया टैलेंट हंट का सीजन-1 में देश भर से आये हुए फैशन मॉडलों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। एक से बढ़कर एक फैशन मॉडलों ने अपना जलवा बिखेरा। इस शानदार फैशन शो के दौरान ‘एल्बम सॉन्ग आई एम सुपरस्टार’ को भी रिलीज किया गया।
सीजन -1 की ग्रैंड सक्सेस के बाद मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल की उपस्थिति में ऑर्गेनाइजर साक्षी शर्मा और शंकर शर्मा ने अगले शो ‘शाइन इंडिया फेस ऑफ द ईयर’ का अनाउंस किया। रोहित खंडेलवाल ने ऑर्गेनाइजर साक्षी शर्मा और शंकर शर्मा द्वारा इतनी शानदार शो के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। रोहित खंडेलवाल ने कहा कि यह शो दिल्ली एनसीआर में आयोजित होने वाले सबसे बड़े शो में से एक है।

‘शाइन इंडिया, मिस्टर मिस मिसेज’ सीजन-1 में सुमन रजक मिस शाइन इंडिया, वैशाली यादव मिसेज शाइन इंडिया, भीम जाटव मिस्टर शाइन इंडिया और ज्योति सिंगर कैटेगरी में विजेता रहीं, बच्चों में अमीन और लेरूशा और निपशिता और गुंजन विनर रहीं।
देशभर में हजारों फैशन शो आयोजित किये जाते हैं लेकिन दिल्ली में आयोजित शाइन इंडिया टैलेंट हंट के सीजन-1 ने अपने पहले ही शो में तहलका मचा दिया है। जिसकी चर्चा आज फैशन में किश्मत आजमाने वाले युवाओं में खूब हो रही है।