आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं। पब्लिक प्लेस में रील्स बनाना तो आम बात हो गई है। ट्रेन, बस और बाजारों में भरी भीड़ के बीच भी रील्स बनाते युवा अक्सर दिख जाते हैं। ये युवा अपने कंटेंट की वजह से कम बल्कि अपनी हरकतों की वजह से ज्यादा ट्रोल हो जाते हैं। ऐसी ही एक लड़की की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसने शिमला के रिज मैदान पर हो रही लड़ाई के बीच रील बना डाली।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल हो रहा वीडियो शिमला के रिज मैदान का है जहां कुछ लड़के और लड़कियों के बीच जमकर मार-कुटाई हो रही है। एक लड़का दो लड़कियों के बाल खींचता है और लड़कियां खुद को बचाने की कोशिश करती हैं। सभी एक-दूसरे को लात-घूंसे भी मारते दिख रहे हैं। इसी लड़ाई के दौरान एक लड़की रील बनाने लगती है। वीडियो में लड़की कहती है, “ये देखो शिमला का माहौल, हरियाणा वाले यहां भी स्वाद ले रहे हैं।” इससे पता चलता है कि यह लड़की हरियाणा की है।
वीडियो पोस्ट करने वाले ने की कार्रवाई की मांग
इस वीडियो को ट्विटर पर @iNikhilsaini नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है, ” पिछले 2-3 सालों में शिमला का रिज मैदान घटिया हरकतों के लिए पहचाना जाने लगा है। रील बनाने वालों ने इस जगह पर कब्ज़ा कर लिया है और रोज़ाना ऐसे बकवास वीडियो बनाए जाते हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की लड़ाई के दौरान रील बनाती हुई दिखाई दे रही है! इसे रोकने की बजाय वे इसका इस्तेमाल कंटेंट बनाने में करते हैं। स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनाए और हमारे सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा करे।”
लोगों की प्रतिक्रिया
इस वीडियो को लेकर लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वीडियो पर लोग नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा है कि सरकार ने पुलिस को असहाय बना दिया है ताकि हुड़दंगी राज्य में उपद्रव मचा सकें। एक अन्य यूजर ने कहा है लड़ाई रोककर क्या उसने भी मार खानी थी। पिटने से अच्छा है मजे ही ले लिए छोरी ने।