शहजाद पूनावाला लगातार ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राहुल गांधी का विरोध कर रहे हैं। पूनावाला ने अपने विरोध को सबके सामने रखने के लिए एक वीडियो भी जारी किया है। उनका यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने इसके जरिए लोगों से राहुल गांधी का विरोध करने की अपील करते हुए काला दिवस मनाने का सुझाव दिया है। पूनावाला ने राहुल गांधी को औरंगजेब बताया है और साथ ही साथ पहला अवैध अध्यक्ष भी कहा है।
वीडियो में पूनावाला यह कहते दिख रहे हैं, ‘नमस्कार, जय हिंद, सलाम.. मैं शहजाद पूनावाला, जिसने कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी को चुनौती दी थी। जैसा कि आप जानते हैं कि कुछ ही दिनों में राहुल गांधी मतलब शहजादे की ताजपोशी पूरी हो जाएगी और वो कांग्रेस पार्टी के पहले अवैध और असंवैधानिक अध्यक्ष बन जाएंगे। वो कांग्रेस पार्टी के समर्थकों के लिए, वोटर्स के लिए और देश की जनता के लिए एक काला दिन होगा। इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि काला वस्त्र धारण करें… सोशल मीडिया पर काला दिवस मनाने के लिए आप नए तरीके इजाद करें और इस दिन को आप काला दिवस के तौर पर याद करें। महात्मा गांधी और लोकमान्य तिलक की कांग्रेस पार्टी के अंदर अब औरंगजेब राज शुरू हो चुका है।’
.@Shehzad_Ind : Workers of Dynasty Mukt Congress will start protests & legal & other means to dislodge Rahul Gandhi aka Shehzada from his throne – Akbar Road to Amethi pic.twitter.com/5efuIPRMHX
— TIMES NOW (@TimesNow) December 11, 2017
बता दें कि शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राहुल गांधी का विरोध किया था और इस इलेक्शन को सलेक्शन बताया था। शहजाद पूनावाला महाराष्ट्र कांग्रेस में सचिव थे। उन्होंने राहुल की ताजपोशी से पहले पार्टी में वंशवाद पर सवालिया निशान लगाए थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाला चुनाव, सिर्फ दिखावा है। पूनावाला ने पार्टी अंदरखाने में वंशवाद का मसला उठाते हुए उसे गलत करार दिया था। शहजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। यही नहीं, उन्होंने राहुल को इस्तीफा देने के लिए भी कहा था, ताकि वह इस दौरान किसी तरह का लाभ न ले सकें।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने 4 दिसंबर को नामांकन भरा था। उनके अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति ने इस पद के चुनाव के लिए पर्चा दाखिल नहीं किया है, इसलिए राहुल का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि अभी इसे लेकर कांग्रेस की ओर से कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया जा रहा है।

