एयरपोर्ट पर लोग अपने करीबी रिश्तेदारों, मेहमानों या परिजनों को रिसीव करने पहुंच जाते हैं, स्वागत करते हैं। अब एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह लड़की करीब पांच साल बाद अपने बॉयफ्रेंड से मिल रही थी। एयरपोर्ट पर ही बॉयफ्रेंड को देखने ही डांस करने लगी।

लड़की ने कनाडा एयरपोर्ट पर फ़िल्मी स्टाइल में अपने बॉयफ्रेंड के स्वागत की व्यवस्था की थी। पहले एक लड़के ने गुलाब का फूल देखकर स्वागत किया और इसके बाद गले मिले। फिर लड़की ने डांस करना शुरू कर दिया। @_nikishah ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि लंबी दूरी के रिश्ते सामान्य रिश्ते की तरह ही अद्भुत होते हैं, मुझे यह साबित करने दीजिए।

लड़की को डांस करता देख वहां मौजूद लोग मुस्कुरा उठे और दोनों के प्यार को देखकर वह तालियां बजाने लगे। निकी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी सलाह भी साझा की, “मैं वास्तव में विश्वास करती हूं कि यदि आप लंबी दूरी के रिश्ते में समय की कसौटी पर खरे उतरते हैं – तो आप एक ऐसा रिश्ता बनाते हैं जो जमीन पर टिका होता है”।

इस वीडियो को एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को शेयर कर निकी ने यह भी लिखा कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को खराब माना जाता है क्योंकि इससे कोई समस्याओं की आशंका होती है जैसे अलग-अलग पसंद और प्राथमिकताएं, विश्वास,आदि. हालांकि समस्या सबके लिए होती है और ये पहले से निर्धारित नहीं होती हैं।

यह भी पढ़ें :

“तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई” गाने पर महिला सिपाही ने बनाई रील, SP ने कर दिया सस्पेंड

“तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई” गाने पर महिला सिपाही ने बनाई रील, SP ने कर दिया सस्पेंड

बनियान और गमछा पहन महिलाओं की फरियाद सुन रहे थे दरोगा, वीडियो हो गया वायरल