शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह भारी मन से भाजपा छोड़ रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और शक्ति सिंह गोहिल की मौजूदगी में शत्रुघ्न सिन्हा देश की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की जगह बीजेपी बोल गए। जिस पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनका इस गलती की तरफ ध्यान दिलाया तो सिन्हा ने अपनी गलती सुधारी और कहा कि नया खिलाड़ी हूं…अभी इस तरह की गलतियां होंगी, लेकिन यह जानबूझकर नहीं किया गया है।

दरअसल औपचारिक रुप से कांग्रेस में शामिल होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की तारीफ की और कहा कि शक्ति सिंह गोहिल बिहार और गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ हैं। इस पर कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने कांग्रेस-कांग्रेस कहकर, सिन्हा को उनकी गलती के बारे में बताया। इस पर सिन्हा ने बात संभालते हुए कहा कि कहा कि “थोड़ा-थोड़ा तो ये आएगा ही..आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है..फिर नया खिलाड़ी हूं इसलिए ऐसा होगा, लेकिन आप लोग समझदार हैं और समझते हैं कि यह जानबूझकर नहीं किया गया है।”

कार्यक्रम के दौरान ‘शॉटगन’ शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सिन्हा ने भाजपा को वन मैन शो और टू मैन आर्मी बताया। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि मैं 6 अप्रैल को भारी मन और बेहद दर्द के साथ आखिरकार अपनी पुरानी पार्टी से विदा ले रहा हूं, जिसका कारण हम सभी को अच्छी तरह से पता है। आज ही बीजेपी का स्थापना दिवस भी है। अपने लोगों के लिए मेरे मन में कोई बुरी भावना नहीं है, क्योंकि वे मेरे परिवार की तरह थे और मुझे भारत रत्न नानाजी देशमुख, स्वर्गीय पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, हमारे दोस्त, गुरु, फिलॉसफर, नेता और मार्गदर्शक श्री लालकृष्ण आडवाणी के मार्गदर्शन ने बेहतर बनाया।