महाराष्ट्र में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि शिंदे सरकार 6 महीने भी नहीं चलेगी। शरद पवार ने विधायकों को निर्देश दिया कि सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं। एनसीपी प्रमुख ने सरकार गिरने का अंदेशा जताते हुए वजह भी बताई है। सोशल मीडिया पर लोग शरद पवार के इस भविष्यवाणी पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

शरद पवार ने कहा कि “शिंदे के साथ जो बागी विधायक हैं उनसे में बहुत से लोग मौजूदा व्यवस्था से खुश नहीं हैं। जैसे ही मंत्रालय बांटे जाएंगे तो सब बाहर आ जाएगा और इसका नतीजा यह होगा कि सरकार गिर जाएगी।” पवार ने कहा, ‘ज्यादातर बागी विधायक पुरानी जगह (ठाकरे के साथ) आ जाएंगे। लेकिन राज्य में मध्यावधि चुनाव होंगे, इसलिए सभी विधायक अब अपने क्षेत्र में समय बिताएं।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: विनी कोहली ने लिखा कि ‘शरद पवार राजनीति में पुराने खिलाड़ी हैं, उनको हल्के में नही लेना चाहिए!’ सुमित गोयल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पवार साहब आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए। इस उम्र में ज़्यादा चाणक्य बनने के चक्कर में कहीं आपका सुख-चैन फुर्र ना हो जाए।’ संतोष दुबे ने लिखा कि ‘इन्होने तो ये भी बोला था कि उद्धव ठाकरे सरकार पूरे 5 साल चलेगी।’

शुभम झा ने लिखा कि ‘जब महाविकास आघाडी, ढाई साल सरकार चला सकती है। फिर वर्तमान की सरकार को ढाई साल चलने में ज्यादा संदेह नहीं रह जाता है।’ रुपेश जैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शिंदे सरकार गिरे या न गिरे, यह बात तो तय है कि सत्ता सुख के लिए सभी जनता को बेवकूफ बना रहे हैं।’

धर्मेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘खुद की सरकार 05 साल चलाने का दावा कर रहे थे, खुद को चाणक्य समझते थे। नतीजा सबके सामने है!’ धवन कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहले संभल जाते तो आपकी सरकार गिरती नहीं। एक और बात हमेशा विपक्ष के ही विधायक क्यों टूटते हैं? कोई तो बीजेपी की सरकार भी गिराओ। एक यूजर ने लिखा कि शरद पवार जी, दिल बहलाने के लिए यह ख़याल भी अच्छा है

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को सदन के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में बहुमत परीक्षण में जीत हासिल की। 288 सदस्यीय सदन में 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान किया, जबकि 99 ने इसके खिलाफ मतदान किया।