प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फतवा जारी करने वाले कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम सैयद मोहम्मद नुरूर रहमान बरकती का विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इमाम के खिलाफ अब इस लड़ाई में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भी कूद पड़े हैं। अभिजीत ने ट्विटर पर ट्वीट करके इमाम को थप्पड़ मानरे की बात कह डाली है। अभिजीत ने इमाम के लिए लिखा कि, ” भगवान का शुक्र है कि मैं बहस में नहीं था ऐसा थप्पड़ पे थप्पड़ टीवी पर लाइव मारता इस मौलना को। शायद अभिजीत जी टीवी की उस बहस का जिक्र कर रहे हैं जिसमें मौलाना तारिक फतह का गर्दन काटने की बात कह डाली थी। इसके बाद इमाम सैयद मोहम्मद नुरूर रहमान बरकती का नाम से बनाए गए एक ट्विटर अकाउंट से अभिजीत के इस कमेंट का जवाब भी दिया गया। नुरूर रहमान बरकती का इस ट्विटर अकाउंट के असली होने की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/818676131465482241

 

https://twitter.com/NururBarkati/status/818807284486664194

दरहसल ये सारा विवाद रविवार को सामने आए एक वीडियो के बाद शुरु हुआ जिसमें  इमाम नुरूर रहमान बरकती  कह रहे थे कि पीएम मोदी ने नोटबंदी के जरिए लोगों को ‘ठगा’ है। इमाम ने फतवा जारी करके कहा है कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर और दाढ़ी मुंडेगा उसी 25 लाख रुपए दिए जाएगा। मौलवी का फतवा जारी करते हुए वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मौलवी के साथ टीएमसी सांसद इदरीस अली भी बैठे थे। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब मौलवी ने फतवा जारी किया तो टीएमसी सांसद ने तालियां बजाईं। वीडियो में पीछे एक पोस्टर लगा हुआ है, जिस पर लिखा हुआ है, ‘ममता लाओ, मोदी हटाओ, देश बचाओ’।..