पठान फिल्म को लेकर कई विवाद खड़े हो चुके हैं। इस फिल्म के बहिष्कार की मांग हो रही है। इसी बीच गुवाहटी में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हंगामा हुआ तो हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) से सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि कौन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)? हालांकि इसके कुछ घंटे बाद ही सरमा ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान ने फोन किया था और गुवाहटी में हुए विवाद पर बात हुई है।

असम सीएम ने किया ट्वीट

हेमंत विस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया कि सुबह 2 बजे शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) से उनकी बात हुई और गुवाहटी में हुए विवाद पर चर्चा हुई। असम सीएम (Assam CM) ने बताया कि मैंने उन्हें पूरी तरह से आश्वासत किया है। कानून और व्यवस्था को बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम सुनिश्चित करेंगे की पठान की स्क्रीनिंग में किसी तरह की कोई घटना ना हो। सोशल मीडिया पर लोग असम सीएम के इस बयान पर तंज कस रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

नीलेश मिश्रा ने लिखा कि कल साहब कह रहे थे कि कौन शाहरुख खान, आज वही शाहरुख खान ‘श्री’ हो गए? पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने लिखा कि वाह-वाह क्या जलवा है साहब का, भाजपा के मुख्यमंत्री को बोला तो कह रहा है कि हम सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, फिल्म प्रदर्शित करेंगे। अब यह बॉयकॉट गैंग कहां डूब के मरेगा? आप नेता संजय सिंह ने लिखा कि शर्मा जी आप तो कह रहे थे कि कौन शाहरुख ख़ान? फिर ऐसे आदमी को जिसको आप जानते नही, रात में 2 बजे फ़ोन भी उठा लेते हैं और सब कुछ ठीक रखने का भरोसा भी दे देते हैं।

@shals77 यूजर ने लिखा कि 24 घंटे में कौन है शाहरुख खान से श्री शाहरुख खान तक। @ImshikharNegi यूजर ने लिखा कि अब शायद शाहरुख खान को असम के सीएम पहचान गए होंगे। आप नेता नरेश बालियान ने लिखा कि कल तक महोदय बोल रहे थे कि कौन है ये “शाहरुख खान”, कल रात 2 बजे शाहरुख खान ने कॉल कर दिया तो आज सुबह से ढोल पीट-पीटकर सबको बता रहे हैं कि शाहरुख खान ने मुझे फोन किया। यही इन भाजपाइयों की असलियत है।

बता दें कि फिल्म पठान (Pathaan) के गाने बेशरम रंग (Besharam Rang) के रिलीज होने के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया है। गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी हुई थी, जिसको लेकर कई संगठनों ने इस फिल्म के बहिष्कार की अपील की थी। इसी बीच गुवाहटी में जब पठान फिल्म की स्क्रीनिंग पर विवाद हुआ तो सवाल पूछे जाने पर असम सीएम ने कहा था कि कौन हैं शाहरुख़ खान?