एक बाइक पर सात लोग, दो कुत्ते और एक मुर्गी की सवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन इसके अलावा बाइक पर सामान भी रखे गए थे। किसी ने सड़क पर चलती इस ओवरलोड बाइक का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पूरा परिवार एक ही बाइक पर सवार है। साथ में कई जानवर भी हैं। वीडियो में बाइक पर सात लोग सवार दिखाई दे रहे हैं जबकि दो कुत्ते, एक बकरी और एक मुर्गी भी हैं। इस वीडियो को देखकर यकीनन हर कोई हैरान है।
सात इंसान और जानवर एक ही बाइक पर सवार
वीडियो में बाइक चला रहे व्यक्ति के आगे दो बच्चे बैठे हैं, पीछे एक महिला बैठी है और उसके पीछे उल्टा होकर दो और बच्चे बैठे हैं, जबकि एक बच्चा महिला के कंधे पर लटका हुआ है। इसके अलावा एक कुत्ता आगे और एक साइड में बंधे बैग पर बैठा हुआ है। एक बकरी और एक मुर्गी भी बाइक पर सवार है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, इस पर लोग तरह-तरह कमेंट्स कर रहे हैं।
देखिए वीडियो
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
विपिन नाम के यूजर ने लिखा, ‘यह बाइक कौन सी है, ऐसे तो रेलवे का बहुत नुकसान हो जाएगा भाई। इस बाइक को बनाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए और इसको परेड में शामिल कर लेना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हे भगवान, ये सभी लोग सुरक्षित अपनी जगह पहुंच जाएं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इनको गिनने से अच्छा है कि गांव में जो छूट गए हैं, उन्हें गिन लिया जाए।’
बता दें कि यह वीडियो कब और कहां का है, इससे जुड़ी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन वीडियो में दिख रहे लोग भारतीय दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी यह वीडियो एक बार वायरल हो चुका है लेकिन अब एक बार सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।