सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिनको देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते तो वहीं कुछ इस तरह के भी वीडियो वायरल होते हैं जो सोशल मीडिया यूजर्स को भावुक कर जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग तरह-तरह की टिप्पणी करने लगे।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन में बैठ कर ‘तुम ही आना’ गाना गा रहे हैं। जो ‘मरजावां’ फिल्म का है। इसके साथ उन्होंने अपने हाथों में एक बैग पकड़ा हुआ है। एक तरफ ट्रेन आगे बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बुजुर्ग अपने गाने में मदहोश हैं। इस वीडियो को @Gulzar_Sahab नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
लोगों के रिएक्शन
राहील देसाई नाम के एक ट्विटर यूजर ने बताया कि, ” इनको हमने वापी स्टेशन पर देखा है, यह खुद गाने गाते हैं और खुद ही म्यूजिक बजाते हैं। अपने गाने की जरिए आसपास के लोगों को खुश रखते हैं।” मुस्ताक अली अंसारी नाम के एक यूजर ने लिखा – मोहब्बत कभी भी जवानी और खूबसूरती की मोहताज नहीं होती, मोहब्बत मोहब्बत ही होती है। एक यूजर ने लिखा कि वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग को अक्सर वापी रेलवे स्टेशन से सफर करते हुए देखा गया है, ट्रेन में बैठकर वह खुद गाना बजाते हैं, यह सबी को अच्छा लगता है।
मंगल सिंह नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि जिंदगी जिंदादिली का नाम है। कार्तिक नाम के एक यूजर ने लिखा, ” खंडहर बता रहा है कि इमारत कितनी बुलंद होगी।” अंशु राज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि उम्र बढ़ गई है लेकिन दिल बच्चा है। विकी सोनी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि गजब चाचा आप तो छा गए हैं। विवेक महाजन नाम के यूज़र ने कमेंट किया, “मुझे तो लगता है कि दादाजी ने कभी किसी से प्यार जरूर किया था, कितने खुशनसीब रहे होंगे वो।
वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों लोगों देखा है और बुजुर्ग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में कोई यात्री सफर के दौरान तेज आवाज में सॉन्ग ‘तुम ही आना’ बजाता है, जिसके बाद बुजुर्ग शख्स भी इस सॉन्ग में खोकर इसे गुनगुनाने भी लगे! सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।