हम जब जंगल में जाते हैं तो हमें एक दायरे में भ्रमण करने की चेतावनी दी जाती है। ऐसा इसलिए ताकि जानवरों को हमसे कोई परेशानी ना हो लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो जंगली जानवरों के साथ सेल्फी लेने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डालने से पीछे नहीं रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुसांत नंदा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें लोग एक हाथियों के झुंड से बचकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए नंदा ने लिखा, ‘सेल्फी लेने के लिए न सिर्फ बेवकूफी भरी हरकतें करते हैं बल्कि उत्साह के साथ करते हैं’। बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था तभी शख्स सेल्फी लेने के लिए उसके पास चले गए।
हाथियों ने खदेड़ा, जान बचाकर भागे लोग
हाथियों के झुंड को देखकर कुछ लोग सेल्फी लेने के लिए उनकी तरफ बढ़ गए। लोगों को देखकर हाथी उग्र हो गए और वह सेल्फी लेने गये को खदेड़ लिया। वीडियो में सेल्फी लेने गये लोग जान बचाकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह वीडियो देखने के बाद कोई भी अब उनके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पायेगा। ट्विटर यूजर @ShivaSwami0407 ने लिखा, ‘दुनिया में बेवकूफ लोगों की कमी नहीं है। किस किस को आप समझाते रहेंगे?’ एक अन्य ने लिखा, ‘वन्य जीवों के साथ छेड़खानी करना न केवल खतरनाक है बल्कि अपराध भी है। वन रक्षक ड्यूटी पर कहां हैं?’ एक अन्य ने लिखा, ‘यही वजह है कि हाथी इंसानों को देखते ही हमलावर हो रहे हैं। पहले हाथी अपना एक दायरा बना कर रखते थे।’
बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कहा कि इन्हीं लोगों की हरकतों से उन लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है, जो जंगल के किनारे रहते हैं। जिनका सामना रोज इन जंगली हाथियों से होता है। इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह की हरकतों से जंगल के जानवरों और इंसानों के बीच खाई नहीं खोदनी चाहिए।