कहते हैं कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है, कई मौकों पर यह बात सच साबित होती दिखाई भी दी है। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें धूप में काम कर रहे एक व्यक्ति की मदद कुत्ता कर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

शख्स की मदद करता नजर आया कुत्ता, वीडियो वायरल

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक मजदूर जमीन में गड्ढा खोद रहा है। वह फावड़े से मिट्टी निकाल रहा है। उसके बगल में खड़ा एक काला कुत्ता अपने पंजों से मिट्टी को पीछे धकेलता नजर आ रहा है। कुत्ते के पैर छोटे हैं, वह ज्यादा मिट्टी तो नहीं धकेल पा रहा लेकिन उसे मजदूर की मदद करते देखा सकता है।

सोशल मीडिया जमकर हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर यह वीडियो देख लोग हैरानी जता रहे हैं और कुत्ते की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह शायद सबसे अच्छी चीज है जो मैं आज इंटरनेट पर देख रहा हूं। एक अन्य ने लिखा कि यह कुत्ता कितना प्यारा है? इसे हर वो प्यार, दुलार मिलना चाहिए जो एक परिवार के सदस्य को मिलता है।

एक इंस्टा यूजर ने लिखा कि कुत्ता दिखाना चाहता है कि मैं हर स्थिति में आपके लिए आपके साथ था। एक अन्य ने लिखा कि आप यह भी नहीं कह सकते कि कुत्ता काम करने के लिए मजबूर है, जब कुत्ते को काम करने के लिए मजबूर किया जाता है तो वह अपनी पूंछ इतनी ज्यादा नहीं हिलाते। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कुत्ते तो काफी समझदार जानवर होते हैं जो हमेशा मदद के लिए आगे रहते हैं।

वीडियो को Good News Movement नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। करीब डेढ़ लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। कुत्ते और इंसान की यह जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

यह भी पढ़ें:

चोरों को देख गर्लफ्रेंड को छोड़ भाग खड़ा हुआ बॉयफ्रेंड, चोर को आ गई दया और…; देखिए वीडियो

Video: बाइक पर लड़की को बैठा खतरनाक स्टंट कर रहा था शख्स; हुआ एक्सीडेंट, दिल्ली पुलिस ने कहा – ये रिस्क हाय, हड्डी तुड़वाए