इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शनिवार को ओपनिंग सेरेमनी के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आईपीएल का पहला मैच खेला गया था। इस मैच को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता था। आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियों ने अपने डांस परफोर्मेंस से समा बांध दिया था। वहीं एक शूट के दौरान का वीडियो सामने आया है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस खूब मस्ती करते हुए दिखाए दे रहे हैं।
इस वीडियो को युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्ताग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में युजवेंद्र चहल ने लिखा, “जैकलीन फर्नांडिस के साथ शूट पर की गई मस्ती।” इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युजवेंद्र चहल हूला-हूप करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बार-बार करने के बाद भी वे नाकाम हो जाते हैं। वहीं उनके सामने जैकलीन फर्नांडिस खड़ी हैं जो कि चहल का हौसला बढ़ा रही हैं। जब चहल से हूला-हूप नहीं हो पाता तो वे रिंग को जैकलीन को पकड़ा कर शरमाते हुए वहां से निकल जाते हैं।
चहल के इस वीडियो पर कई इंस्ताग्राम यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कह रहे हैं कि भाई शरमा गया। एक ने लिखा, “भाई पहली बार शरमाया है।” एक ने लिखा, “मैम युजवेंद्र चहल तो शरमा रहे हैं।” एक ने लिखा, “भाई जी शरमाओ मत, आप शर्मा नहीं हो। आप चहल हो, कुछ चहल-पहल करो।” इसी तरह कई यूजर्स ने युजवेंद्र चहल और जैकलीन फर्नांडिस के इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। आपको बता दें कि आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज आईपीएल का दूसरा मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।

