भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उन्होंने देश को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने दलित, गरीब, किसान, पिछड़ा, युवा, शौचालय, जीएसटी, कश्मीर से लेकर आतंकवाद और नौकरियों तक की चर्चा की। पीएम मोदी के भाषण के बाद अब सोशल मीडिया पर चुटीले कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। किसी ने कहा कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि भाजपा नेता के जैसा चुनावी भाषण किया तो किसी ने कहा कि मोदी जी को राफेल पर बहस की राहुल गांधी चुनौती स्वीकार करनी चाहिए थी।
संदीप कुमार ने ट्वीट किया, “जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी का भाषण पसंद नहीं आया हो वो दिल छोटा ना करें। वो अगले साल वाला भाषण और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।”
जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी का भाषण पसंद नहीं आया हो वो दिल छोटा ना करे,
वो अगले साल वाला भाषण और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
— Sandeep Sharma (@shagusharma) August 15, 2018
प्रियंका मिश्रा लिखती हैं, “बहुत ही अच्छा भाषण रहा है माननीय मोदी जी का। देशभक्ति से ओत प्रोत कर देने वाला। समाज के हर वर्गों के लिए खासकर महिलाओं के लिए प्रफुल्लित कर देने वाला गौरवशाली भाषण। जय हिंद वंदे मातरम! भारत माता की जय!
बहुत ही अच्छा भाषण रहा है माननीय मोदी जी का देशभक्ति से ओत प्रोत कर देने वाला समाज के हर वर्गों के लिए खासकर महिलाओं के लिए प्रफुल्लित कर देने वाला गौरवशाली भाषण
जय हिंद वंदे मातरम
भारत माता की जय #स्वतंत्रता_दिवस— Priyanka Mishra (@Priyank74750061) August 15, 2018
विक्रांत लिखते हैं कि, “लाल किले से भाषण देते हुए मोदी जी ने 2022 तक चांद पे एक भारतीय को भेजने का ऐलान किया है। पता नहीं उन्होंने राहुल गांधी से इसके लिए उनकी रजामंदी ली है कि नही, आखिर इतना लंबा सफर है।”
लाल किले से #स्वतंत्रतादिवस पे भाषण देते हुए मोदी जी ने 2022 तक चांद पे एक भारतीय को भेजने का ऐलान किया है, पता नही उन्होंने राहुल गांधी से इसके लिए उनकी रजामंदी ली है कि नही, आखिर इतना लंबा सफर है.. #HappyIndependenceDay
— Vikrant (@vikrantkumar) August 15, 2018
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोदी ने किराए के लाल किले से भाषण दिया है कि वो 2022 तक भारत को अंतरिक्ष मे पहुंचाएंगे? सवाल ये है कि मोदी जी पहुंचाएंगे या इसरो? वैसे भी इनके पास टेलेंट की कोई कमी तो है नही हो सकता है कि राकेट बनाने की तकनीकी भी इनके पास हो ..!
मोदी ने किराए के लाल किले से भाषण दिया है कि वो 2022 तक भारत को अंतरिक्ष मे पहुंचाएंगे?
सवाल ये है कि मोदी जी पहुंचाएंगे या इसरो?
वैसे भी इनके पास टेलेंट की कोई कमी तो है नही हो सकता है कि राकेट बनाने की तकनीकी भी इनके पास हो …..! #SayItLikeScientistModi #15_अगस्त
— HBD_ABDULLAH#uST (@Husein21_) August 15, 2018
पांडे जी मोदी जी का यह अंतिम भाषण होगा की नही यह तो आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन मोदी जी को 5 साल मेंं पहली बार अपनी गलती पर ये ज्ञान जरूर हुआ की काश्मीर समस्या गोली से नही बोली (बातचीत )से ही हल होगी ।
— Onkar Nath Yadav (@OnkarNathYada11) August 15, 2018