पढ़ाई खत्म करने के बाद डिग्री मिलना हर किसी के लिए अलग ही ख़ुशी का मौका होता है। ना सिर्फ छात्रों के लिए बल्कि माता-पिता के लिए गर्व का उत्सव होता है। हालांकि सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डिग्री लेते समय थोड़ी सी मस्ती करना स्टूडेंट पर भारी पड़ गया है। स्कूल प्रशासन ने स्टूडेंट के साथ जो रवैया अपनाया, उस पर लोगों की राय बंट गई है।
फिलाडेल्फिया के गर्ल्स हाईस्कूल में बीते 9 जून को ग्रेजुएशन पूरा करने वाले छात्रों को डिग्री दी जा रही थी। इसी दौरान जब अब्दुल रहमान नाम के स्टूडेंट का नाम पुकारा गया तो वह स्टेज पर चलते वक्त वह मुस्कुराने हुए थोड़ा थिरकते हुए डिग्री लेने के लिए बढ़ने लगी। लड़की को थिरकते और खुश होता देख वहां मौजूद कुछ लोग हंसने लगे लेकिन स्कूल के लोगों को यह बिलकुल ठीक नहीं लगा।
छात्रों को इस बात को लेकर आगाह किया गया था कि जब वह स्टेज पर जायेंगे तो किसी तरह की आवाज नहीं करेंगे और ना ही डांस करेंगे लेकिन जब अब्दुल रहमान का नाम पुकारा गया तो वह कंट्रोल नहीं कर पाई और चलते हुए थिरकने लगी। जिस पर प्रिंसिपल शायद गुस्सा हो गईं और डिग्री देने से इंकार कर दिया।
स्कूल के प्रशासन का रवैया देखकर हर कोई हैरान था। वहीं छात्रा का कहना था कि, ‘मैं वास्तव में शर्मिंदा थी, लेकिन मुझे इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है कि मेरे साथ ऐसा हो जाएगा। भले ही मैंने कोई नियम तोड़ा हो, मेरे लिए यह डिग्री बेहद मायने रखती है।’ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
एक यूजर ने लिखा कि किसी के पास प्रिंसिपल का नाम या नंबर शेयर करना चाहिए। मैं स्कूल बोर्ड को कॉल करना चाहता हूं और शिकायत दर्ज करना चाहता हूं। कई यूजर्स ने कहा है कि महिला प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे तो बच्चों पर मानसिक दबाव पड़ता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक ऐसा प्रिंसिपल जो बच्चों की ख़ुशी को नहीं झेल सकता,क्या वो अपना काम ठीक से करने में सफल होगा? वहीं एक ट्विटर यूजर ने कहा, नियम जरूरी होते हैं, उनका पालन किया जाना सबसे जरूरी होता है, सबक सिखाया जाना भी जरूरी है।