कहने को स्कूल में शिक्षक गुरु के समान होता है और गुरु का दर्जा ईश्वर से कम नहीं होता, लेकिन हरियाणा के पानीपत जिले में एक महिला शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, जिले के एक प्राइवेट स्कूल में महिला प्रिंसिपल का दो बच्चों को बड़ी बेरहमी से पीटते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने उन अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है जो अपने बच्चे को स्कूल में यह सोचकर भेजते हैं कि उनका बच्चा सुरक्षित है और स्कूल में कुछ अच्छा सीखने जा रहा है, लेकिन इस वीडियो में महिला प्रिंसिपल बच्चों पर हिंसक होती नजर आ रही है।

स्कूल की प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा

वीडियो इतना दर्दनाक है कि देखने वाले का खून खौल जाए। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो पानीपत जिले के मुखीजा कॉलोनी इलाके का है। यहां स्थित एक प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल रीना अक्सर बच्चों को इसी तरह पीटती थी। 22 अगस्त को रीना की इसी हरकत को किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो को अपलोड कर दिया।

बच्ची ने रख दी कन्या पूजन की शर्तें, कही ऐसी बातें, Viral Video में क्यूटनेस देख पिघल गया यूजर्स का दिल, कहा – कितनी ज्यादा प्यारी है यह

बच्चे को उल्टा भी लटकाया

वीडियो में बच्चों को पीटने के अलावा एक अन्य बच्चे के क्लासरूम की खिड़की से उल्टा लटकाते हुए भी दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि यह फोटो स्कूल के ड्राइवर अजय ने अपने फोन में क्लिक की थी और बाद में अपने किसी जानकार को भेज दी थी। उस जानकार ने उस फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद स्कूल में बच्चों के साथ हो रहे इस अत्याचार का खुलासा हुआ।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि यह वीडियो पानीपत के जाटल रोड स्थित सर्जन पब्लिक स्कूल का है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल में प्रिंसिपल रीना ने दूसरी क्लास के एक बच्चे को बर्बरतापूर्ण तरीके से पीटा। बताया जा रहा है कि छात्र स्कूल का होमवर्क करके नहीं लाया था। इसी के बदले में प्रिंसिपल ने बच्चे को बुरी तरह से पीटा। वीडियो में स्कूल की प्रिंसिपल छोटे बच्चों को अन्य छात्रों के सामने बेरहमी से थप्पड़ मारती नजर आ रही है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोमवार (29 सितंबर 2025) को पुलिस ने प्रिंसिपल रीना और स्कूल के ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया। आरोप है कि स्कूल का ड्राइवर भी बच्चों को डराता और मारता-पीटता था। बच्चे को उल्टा लटकाने की हरकत भी ड्राइवर अजय ने ही की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया और स्कूल को सील कर दिया है।

यहां देखें वीडियो