सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसी स्टोरी सामने आती है कि जिन्हें पढ़कर आपका माथा घूम जाता है। एक ऐसी ही अजीब कहानी इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया में चर्चा है। जब एक ‘मरा हुआ पति’ अपनी पत्नी को बचाने के लिए कोर्ट पहुंच जाता है। लाउ सेक यान नाम की एक महिला को उसके पति के हत्या के आरोप में कोर्ट में सुनवाई के लिए लाया गया था। जहां वह अजीबो- गरीब हरकत करने लगी।

कोर्ट में महिला ने कही यह बात

फ्री मलेशिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला कोर्ट में अपनी पति की तरह बोलने लगी। वह कहने लगी,’मैं पोह सेंग हीप हूं जिसकी मौत हुई है। मैं खुद अदालत में बोल रहा हूं। मेरी पत्नी ने मुझे नहीं मारा है, मेरी पत्नी ने कुछ भी नहीं किया है। उसने आगे कहा कि उसका पति आज बात खुद बताने के लिए आया है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है बल्कि पति की मृत्यु किसी और कारण से हुई है।

इस सुनवाई के दौरान जज रूहानी इस्माइल ने कहा कि अभी तक मुकदमा शुरू नहीं किया गया है और ऐसे में खुद डिफेंड करना बिलकुल भी ठीक नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला जज के बात कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थी। वह केवल बार-बार अपनी पति की तरह कह रही थी कि उसने अपने पति की हत्या नहीं की है।

महिला को कोर्ट में काफी समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह किसी की बात मानाने को तैयार नहीं थी। ऐसे में जज ने अगली सुनवाई की तारीख मार्च 17-21, 2025 कर दी। महिला ने कहा कि माफी चाहती हूं कृपया हमारे साथ निष्पक्ष रहें। पोह की हत्या नहीं की गई थी, उसका मरना तय था।

जानकारी के लिए बता दें कि लाउ पर आरोप है कि उसने 3 जनवरी, 2022 को अपने पति की घर में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इस मामले में किसी और ने नहीं बल्कि महिला की बेटी ने ही गवाही दी थी। महिला की बेटी ने बताया गवाही देते हए बताया था कि उसकी मां और पापा में पैसों को लेकर कुछ झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसकी मां ने उसके पिता को चाकू मार दिया।