यूपी विधानसभा चुनाव 10 फरवरी को शुरू होगा। अपनी पार्टी को जीत दर्ज कराने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जनता के बीच जाकर तमाम तरह के वादे कर रहे हैं। इन्हीं तमाम विषयों के इर्द-गिर्द चर्चा करने के लिए सपा प्रमुख एक समाचार चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे राजा भैया को लेकर सवाल पूछा गया। जिसका उन्होंने जवाब दिया।
दरअसल यह इंटरव्यू ‘द लल्लनटॉप’ चैनल के कार्यक्रम ‘जमघट’ में हो रहा था। जिसमें पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने सपा प्रमुख से पूछा कि प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह आपकी पार्टी के साथ गठजोड़ चाह रहे थे? इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन को लेकर उनसे हमारी किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं हुई थी।
आपने क्यों उनको पहचानने से किया था इंकार? : पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि जब आप प्रतापगढ़ के दौरे पर थे तो राजा भैया को पहचानने से भी इंकार कर दिया था? इस पर अखिलेश ने बताया कि एक पत्रकार बार-बार राजा भैया को लेकर सवाल पूछ रहे थे और मैं उनसे कह रहा था कि मुझे कोई जवाब नहीं देना है। इसके साथ अखिलेश ने यह भी साफ किया कि उनकी पार्टी के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं होगा।
10 लाख नौकरी देने का किया है वादा? : पत्रकार ने सपा प्रमुख से सवाल किया कि 10 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं? सपा प्रमुख ने जवाब में कहा, ‘ अभी मैंने 10 लाख की बात नहीं की है… इसमें दो हिस्से हैं.. मैंने कहा है कि जितने भी सरकारी पद खाली हैं, उन्हें भरा जाएगा। परीक्षा का समय भी निर्धारित किया जाएगा।’
अखिलेश के इंटरव्यू पर लोगों की प्रतिक्रिया : शिवम सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि जब खुद सरकार में थे तो 15 लाख में नौकरियों की बोली लगा देते थे, अब इस तरह की वादें कर रहे हैं। अनामिका त्रिपाठी नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि अब राजा भैया को पहचानने से भी इंकार कर रहे हैं जबकि इनकी सरकार बनाने में उन्होंने बहुत मदद की थी। अनिरुद्ध सिंह लिखते हैं कि विपक्ष में होने के बावजूद भी आपको इतना घमंड है, मुलायम सिंह जैसा बनने की कोशिश कीजिए।