तेल के कुंओं की वजह से दुनिया के सबसे अमीर देशों में शुमार सऊदी अरब में हवाई चप्पल 1 लाख रुपए तक की बिक रही है। यह वही हवाई चप्पल है जो भारत में अधिकतम 100-125 रुपए तक की मिलती है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो ने सभी को चौंका दिया है। वहीं इंडियंस ने इस वीडियो को लेकर मजे लेना शुरू कर दिया है। दरअसल, भारतीय यूजर्स का कहना है कि भारत में यह चप्पलें ज्यादातर टॉयलेट में यूज होती हैं।

चप्पल की सऊदी अरब में क्या है कीमत?

सोशल मीडिया पर Kuwait inside नाम के हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टोर में हवाई चप्पल का रेट 4,500 सऊदी रियाल दिखाई देता है जो कि भारतीय मुद्रा में 1,00,305 रुपए है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उस स्टोर के एक सेल्सपर्सन ने दस्ताने पहने हैं और वह उन स्लीपर की एक जोड़ी को शीशे से बाहर निकालकर कैमरे के सामने दिखाता है। वीडियो में उन चप्पलों की क्वालिटी दिखाई जा रही है।

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

ट्विटर पर इस वीडियो को ऋषि बागरी नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, “हम भारतीय इन सैंडल को टॉयलेट फुटवियर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।” उनके वीडियो पोस्ट करने के तुरंत बाद ही लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में हंसी वाले इमोजी शेयर किए।

एक यूजर ने लिखा है- भारतीयों के लिए यह एक अच्छा मौका है कि 100 रुपए कि चप्पल खरीदकर उसे सऊदी में 4500 रियाल की बेच दी जाए। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इतने रुपए में तो मस्त बाटा की चपल्ल लेकर आता। किसी ने तो बाटा का ट्विटर हैंडल ही कमेंट सेक्शन में पोस्ट कर दिया।