मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering) में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद जेल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) पर जेल अधिकारियों ने कई तरह के आरोप लगाए हैं। जेल अधिकारियों ने डीजी को खत लिखकर कहा है कि सत्येंद्र जैन ने बाहर निकलने के बाद देख लेने की धमकी दी है। इस पर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने चुटकी लेते हुए एक सवाल लिया है। उनके ट्वीट पर लोग जवाब देते हुए मजे ले रहे हैं।

कवि कुमार विश्वास ने सत्येंद्र जैन पर यूं ली चुटकी

कवि कुमार विश्वास ने सत्येंद्र जैन पर चुटकी लेते हुए सवाल किया,”अलंकार बताएं? बच्ची के बलात्कार के आरोपी से मसाज कराने वाले, “जेल में बंद” “जेल-मंत्री” ने “जेल कर्मचारियों” को “जेल से निकल कर” “जेल करा देने” की धमकी दी।” कुमार विश्वास की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया है।

कवि कुमार विश्वास के पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन

@AUshanandan नाम के एक यूजर ने जवाब में लिखा,”अहंकारालंकार” से ओतप्रोत हैं ये, जल्द ही ईश्वर के दंडपाश से इनका सन्धि विच्छेद होगा। इनकी उपमा इन्ही के उपमेय में प्रवाहित कर दी जायेगी और असुर साहित्य में नीचेश्वर नाम से जाने जायेंगे।” @Diwakar85467407 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- जहां एक वर्ण की ही आवृत्ति बार बार होती है, वहां अनुप्रास अलंकार होता है। @Tyagi_G_ नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि मसाजालंकार।

@tigerrajput75 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि हिंदी व्याकरण के हिसाब से जो भी अलंकार होता हो …..पर मंत्री जी के वक्तव्य के हिसाब से “अतिशयोक्ति अलंकार” है। @ImtheAfsha नाम के एक यूजर ने जवाब दिया,”अलंकार नहीं अहंकार है सर। भ्रष्ट, अस्थाई और आत्ममुग्ध सत्ता का अहंकार। @Vaidik_Navneet नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- आत्ममुग्धालंकार। @JournoArpit नाम के एक यूजर ने लिखा कि कट्टर ईमानदार अलंकार।

जेल से वायरल हुए थे सत्येंद्र जैन के कई वीडियो

सत्येंद्र जैन पिछले 7 महीनों से जेल में बंद हैं। इस दौरान के कई सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आये थे। कुछ वीडियो में सत्येंद्र जैन मालिश कराते नजर आये थे तो वहीं कुछ वीडियो में वह बाहर से खाना मंगाकर खा रहे थे। बता दें कि सत्येंद्र जैन पर आरोप लगा था कि वह रेप के आरोपी से मालिश करा रहे थे।