गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी ना होने पर सवाल खड़ा किया है। भट्ट ने ट्वीट कर कहा कि क्या इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रही वनडे मैचों की सीरीज में भारत की तरफ से कोई मुस्लिम खिलाड़ी नहीं खेल रहा है, जिस पर संजीव भट्ट ने सवाल खड़ा किया है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने भट्ट पर जमकर निशाना साधा है। निलंबित आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट कर चयन समिति पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? आजादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट टीम में कोई मुसलमान खिलाड़ी ना हो? क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है? या खिलाड़ियों का चुनाव करने वाले किसी और खेल के नियम मान रहे हैं?’
क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है ?
आज़ादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट… https://t.co/Nb6ufi71qX
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) October 22, 2017
संजीव भट्ट के इस ट्वीट पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने क्रिकेटर्स मोहम्मद शमी का नाम लेते हुए कहा कि क्या वे हिंदू बन गए हैं या अब वो मुस्लिम नहीं रहे। कुछ लोगों ने तो भट्ट की मानसिक स्थिति पर ही सवाल खड़ा कर दिया तो किसी ने कहा कि क्या कप्तान विराट कोहली का धर्म परिवर्तन करा दिया जाए। सोशल मीडिया का एक धड़ा भट्ट के इस ट्वीट पर जमकर हमला बोल रहा है। लोगों का कहना है कि खिलाड़ी टैलेंट के अनुसार बनते हैं, धर्म के अनुसार नहीं। कई मुस्लिमों ने भी संजीव भट्ट की इस बात का विरोध करते हुए कहा कि इस तरह की बात करना गलत है। लोगों का कहना है कि खेल में हिंदू-मुस्लिम की बात करना सही नहीं है। वहीं एक यूजर ने कहा कि टीम में कोई पारसी, यहूदी, ईसाई और भट भी नहीं है, सिर्फ मुस्लिमों के लिए क्यों परेशान हो।
Sorry sir, but this tweet is wrong.we follow u fr free & fare opinions,don't raise unwanted issues,already Muslims r victims of appeasement
— Shaikh Wasim (@wasim_shaikh10) October 22, 2017
ऐसे लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होती कभी।इन्हे हमेशा हिन्दू मुस्लिम ही कर के आगे बढ़ना आता है।कही तो प्रतिभा का सम्मान करो,आरक्षण कब तक।
— kohinoor पलक#TMG (@m_savioroflight) October 22, 2017
कोहली का धर्म परिवर्तन करा दें
— Manjeet Bagga (@Goldenthrust) October 23, 2017
Sir, request u 2 keep cricket in India out of religion. V have right to complain on performance & combination, but not on religious lines.
— Khaled Ansari (@kma812) October 22, 2017
Cricketers shud play on basis of talent irrespective of caste,religion.But then hw will Congress get opportunity to communalise everything?
— Saurabh Gangwar (@SaurabhG_1404) October 23, 2017
आपको बता दें कि शमी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया है। वहीं इस सीरीज का पहला मैच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहां न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया।