दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनावों के परिणाम आने लगे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत हासिल कर लिया है। आप के 134 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 104 सीटें जीती हैं। कांग्रेस (Congress) ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है। इस बीच ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का वीडियो शेयर कर तंज कसा है।

अमित शाह ने कही थी यह बात

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संसद एमसीडी चुनाव को लेकर उठाये गए सवाल पर आम आदमी पार्टी को लेकर कहा था कि,”चुनाव जल्दी करवाने से वो लोग डरते हैं, हमें कोई डर नहीं है। 6 महीने बाद चुनाव है तो क्यों डर है भाई? जनता ही करेगी, अगर जीतने का विश्वास है तो चुनाव अभी क्यों चाहिए? अगर अच्छे काम किया है तो 6 महीने बाद भी चुनाव जीत सकते हो?”

संजय सिंह ने कसा तंज

अमित शाह के पुराने वीडियो को शेयर कर संजय सिंह लिखा कि गृह मंत्री अमित शाह जी ने बड़े अहंकार से देश की संसद में चुनौती दी थी।दिल्ली की जनता ने अपना फ़ैसला सुना दिया सर, MCD में 15 साल का BJP राज ख़त्म। इसके साथ उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा – मोदी-अमित शाह-नड्डा 8 CM 17 केन्द्रीय मंत्री 400 सांसद दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी BJP को अरविन्द केजरीवाल ने ध्वस्त कर दिया। लेकिन BJP की बेशर्मी देखिये पिछले चुनाव के मुक़ाबले 70 सीट हार रहे हैं फिर भी अपनी हार स्वीकार नहीं कर रहे।BJP कहती थी, हमको नहीं हराया। अब इच्छा पूरी।

यूज़र्स ने किये ऐसे कमेंट्स

@ajaybiha नाम के एक यूज़र ने लिखा – क्या हुआ तो कहां 180 – 190 सीटें दिखा रहे थे? कहां 130 में ही रह गए, कल गुजरात में क्या होगा वह तो सबको पता है?