23 जुलाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह के लिए संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने पर यह प्रतीत होता है कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के सामने खड़े हैं और पीएम कहीं और देख रहे हैं। आप नेता संजय सिंह ने यह वीडियो शेयर किया तो फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इस पर तंज कसते हुए जवाब दिया है।
संजय सिंह पर विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज
विवेक अग्निहोत्री ने आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि फैक्ट चेकर इन चीफ के जमानत पर छूटने के साथ ही फर्जी बयानबाजी शुरू हो गई है। क्या CJI इन कंगारू कोर्ट के बारे में बात कर रहे थे?’ संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘ऐसा अपमान Very Sorry Sir, ये लोग ऐसे ही हैं, आपका कार्यकाल खत्म अब आपकी तरफ देखेंगे भी नहीं।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
गौरव अरोरा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप के इस नेता में कोई शर्म नहीं है। ट्विटर ने इनके वीडियो को फेक मीडिया के रूप में चिह्नित किया है लेकिन उन्होंने ट्वीट को डिलीट करने से मना कर दिया।’ अमित कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या ये भ्रामक वीडियो के लिए तुम्हारे ऊपर कार्रवाई नहीं होना चाहिए?’
आलोक अवस्थी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शर्म है जो आपको आती नहीं ,आप जैसों के लिए रामचरित मानस में एक चौपाई है झूठई ले ना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना”। यानी कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरों को देते हैं, झूठ का ही भोजन करते हैं व झूठ ही चबाते हैं।’ ओम प्रकाश तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपका भी जवाब नहीं!अब आप सांसद हैं गरिमा बनाये रखें।’
बता दें कि सोशल मीडिया पर कई नेताओं ने यह वीडियो शेयर किया है। संजय सिंह ने भी यह वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया। यहां तक कि संजय सिंह के ट्वीट पर ट्विटर की तरफ से बताया जा रहा है कि यह वीडियो गलत संदर्भ में प्रसारित किया जा रहा है।
